scriptबनास नदी पुल पर आया उफान | karauli | Patrika News

बनास नदी पुल पर आया उफान

locationकरौलीPublished: Aug 18, 2019 12:05:01 pm

Submitted by:

Jitendra

आवागमन हुआ बंदसपोटरा. करौली जिला के सपोटरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाडोती के पास एवं सवाई माधोपुर के भूरी पहाड़ी के बीच बहने वाली नदी के पुल पर पानी आने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है।

karauli

सपोटरा. बनास नदी की पुलिया पर आया पानी।

आवागमन हुआ बंद
सपोटरा. करौली जिला के सपोटरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाडोती के पास एवं सवाई माधोपुर के भूरी पहाड़ी के बीच बहने वाली नदी के पुल पर पानी आने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। बनास नदी पर बनी रपटनुमा पुलिया की लम्बाई करीब २ किलोमीटर है । पुलिया पर बारिश का पानी आने से सवाई माधोपुर जाने का सड़क मार्ग ठप हो गया है। कोटा क्षेत्र मे भारी बारिश होने से कोटा बैराज एवं बीसलपुर बांध के गेट खोले जाने से बनास नदी में रात के समय पानी और ज्यादा बढ़ सकता है। बनास नदी में पानी बढऩे से ग्राम पंचायत हाडोती का गांव कंाटडा गांव डूब में आने की संभावना बन सकती है । वर्ष २०१६ में ९ अगस्त से २३ अगस्त कांटडा गांव बनास नदी में उफान आने से टापू बन गया था । उस समय ११ अगस्त को कांटडा गांव को खाली कराने के लिए सेना जवानों एवं एनडीआरफ की टीम ने सात घंटे के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। यदि पानी की लगातार आवक बनी रही तो अब फिर वही स्थिति हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो