scriptग्रामीणों को किया सावचेत | karauli | Patrika News

ग्रामीणों को किया सावचेत

locationकरौलीPublished: Aug 19, 2019 12:33:47 pm

Submitted by:

Jitendra

अधिकारियों ने लिया जायजाबनास के पानी पर रख रहे नजरसपोटरा. सपोटरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाडोती के कांटडा गांव के लोगों को प्रशासन ने सावचेत किया है। हाडोती बनास नदी में पानी आने से कांटडा गांव चारों ओर पानी घिर जाने से खतरे की संभावना बनी हुई है।

karauli

बनास नदी पर जायजा लेते हुए अधिकारी।

अधिकारियों ने लिया जायजा
सपोटरा. सपोटरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाडोती के कांटडा गांव के लोगों को प्रशासन ने सावचेत किया है। हाडोती बनास नदी में पानी आने से कांटडा गांव चारों ओर पानी घिर जाने से खतरे की संभावना बनी हुई है। जिससे रविवार को तहसीलदार योगेश अग्रवाल, कानूनगो बिष्णुदत्त शर्मा, गिरदावर मौजीराम मीना, हल्का पटवारी बनबारी मीना ने बनास नदी के हाडोती घाट एवं मोरेल नदी डांगडा घाट पहुंच जायजा लिया और ग्रामीणों को सावचेत किया। पटवारी बनवारी मीना ने बताया कि बनास एवं मोरेल नदी में बारिश का पानी आने से कांटडा गांव नहीं पहुंच से, लेकिन कांटडा के ग्रामीणों को डांगडा घाट पर बुलाकर बनास नदी में अधिक पानी आने से पहले गांव खाली करने को कहा है। साथ रात के समय बनास नदी के पानी पर नजर रखने को कहा है। हालांकि अभी खतरा नहीं है। पानी अधिक आने पर संभावना जताई जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो