scriptधार्मिक रचनाओं पर झूमे श्रोता | karauli | Patrika News

धार्मिक रचनाओं पर झूमे श्रोता

locationकरौलीPublished: Dec 04, 2019 12:28:12 pm

Submitted by:

Jitendra

गोठरा. सपोटरा क्षेत्र के निकटवर्ती कानापुरा गांव में आमजन के सहयोग से चल रहे दो दिवसीय रामरसिया दंगल का मंगलवार को समापन हुआ। जिसमें पीतूपुरा, केशोपुरा चोरघान की गायन मंडलियों ने भाग लिया।

धार्मिक रचनाओं पर झूमे श्रोता

सपोटरा के कानापुरा दंगल में उमड़ी भीड़।

गोठरा. सपोटरा क्षेत्र के निकटवर्ती कानापुरा गांव में आमजन के सहयोग से चल रहे दो दिवसीय रामरसिया दंगल का मंगलवार को समापन हुआ। जिसमें पीतूपुरा, केशोपुरा चोरघान की गायन मंडलियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे युवा कांग्रेस करौली धौलपुर के लोकसभा महासचिव मनकेश कानापुरा ने महिला शिक्षा व नैतिक आचरण पर जोर दिया। आपसी भाइचारा बनाए रखने व कुप्रथाओं को समाप्त करने की बात कही।आयोजन कमेटी के लहरी, मुकेश, नवल, किशनलाल, रामराज आदि ने बताया पीतूपुरा की रामरसिया गायन पार्टी ने हरदोल भगत, चोरघान ने सीताहरण, कैशोपुरा ने महाभारत के अर्जुन कथा का प्रसंग सुनाया। आयोजन कमेटी के लहरी, मुकेश, नवल, किशनलाल, रामराज आदि ने बताया पीतूपुरा की रामरसिया गायन पार्टी ने हरदोल भगत, चोरघान ने सीताहरण, कैशोपुरा ने महाभारत के अर्जुन कथा का प्रसंग सुनाया। पीतूपुरा की रामरसिया गायन पार्टी ने हरदोल भगत, चोरघान ने सीताहरण, कैशोपुरा ने महाभारत के अर्जुन कथा का प्रसंग सुनाया। सुनाया।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो