scriptरंगों से आकार देकर बताई रक्तदान की महत्ता | karauli | Patrika News

रंगों से आकार देकर बताई रक्तदान की महत्ता

locationकरौलीPublished: Jan 15, 2020 01:19:20 pm

Submitted by:

Jitendra

करौली. यहां राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को एचआईवी-एड्स पर स्लोगन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में स्लोगन के साथ ‘रक्तदान जीवन में जरूरीÓ विषय पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में संभागियों ने रक्तदान को लेकर अपने मन के विचारों को कागज पर आकार दिया।

रंगों से आकार देकर बताई रक्तदान की महत्ता

करौली. राजकीय महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेते संभागी।

स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता
करौली. यहां राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को एचआईवी-एड्स पर स्लोगन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में स्लोगन के साथ ‘रक्तदान जीवन में जरूरीÓ विषय पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में संभागियों ने रक्तदान को लेकर अपने मन के विचारों को कागज पर आकार दिया।
रेड रिबन क्लब की प्रभारी व सहआचार्य डॉ. लीना शर्मा ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में हिमाद्रि शर्मा प्रथम, भंवरसिंह द्वितीय तथा भगवानसहाय तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में हिमाद्रि शर्मा प्रथम, भंवरसिंह द्वितीय तथा शिवानी कुशवाह व राधा महावर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
एनएसएस के मूल्यों को जीवन में उतारें
विजेताओं को किया पुरस्कृत
करौली. यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। इस मौके पर दोनों इकाईयों की स्वयंसेविकाओं ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों, प्रतियोगिताओं का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं छात्राओं ने शिविर के अनुभव भी सांझा किए। एनएसएस प्रभारी नेहा मीना ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर में प्रथम रही यादिका गौतम, मेघा वैष्णव, द्वितीय कोमल शर्मा, तृतीय निशा जाटव रही। मेहन्दी में राखी जेरिया प्रथम, यादिका गौतम द्वितीय तथा ज्योति मीना तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार नृत्य में शिवांगी जादौन प्रथम, अंजली शर्मा द्वितीय, तथा निशा जाटव तृतीय रही। वेस्ट वॉलियंटियर मनीषा कुमावत, ज्योति मीना, पूजा, अनुप्रिया मीना, कृष्णा बाई माली, टीना खान को चुना गया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी नेहा मीना ने स्वयंसेविकाओं को अनुशासित रहने तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों व मूल्यों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुमित्रा मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंजू शर्मा, आयशा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो