scriptपद दंगल में उमड़े श्रोता | karauli | Patrika News

पद दंगल में उमड़े श्रोता

locationकरौलीPublished: Jan 22, 2020 12:03:51 pm

Submitted by:

Jitendra

टोडाभीम. मोहनपुर गांव में आयोजित दंगल कार्यक्रम में श्रोताओं को भीड़ उमड़ रही है। छह दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत पद, कीर्तन व सुड्डा गायन किया जा रहा है

पद दंगल में उमड़े श्रोता

पद दंगल में मौजूद श्रोता

टोडाभीम. मोहनपुर गांव में आयोजित दंगल कार्यक्रम में श्रोताओं को भीड़ उमड़ रही है। छह दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत पद, कीर्तन व सुड्डा गायन किया जा रहा है। पद दंगल में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। आयोजन समिति के सदस्य सतीश देववाल, भरतलाल मीना ने बताया कि पिछले करीब पांच दशक से समय -समय पर ग्रामीणों के सहयोग से दंगल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। दंगल में लालाराम का पुरा के पद गायक धवलेराम मीना ने ढोलामारू के गौने की कथा सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसी प्रकार शेखपुरा के गायक कलाकार झन्डूराम मीना ने श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन की परीक्षा लेने, ढाय गांव गंगापुर के गायक शेरसिंह गुर्जर ने नर्वदा सती की कथा सुनाकर मुग्ध कर दिया। इससे पहले सुड्डा दंगल में बामनवास के गायक कलाकार धनराज मीना, खेडिया के गायक कमलेश मीना, जोध्या मोडाई के गायक केदार मीना एवं कुडग़ांव मंडावरा के गायक कलाकर खुशीराम मीना ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इधर हरिकीर्तन दंगल में नाहरखोहरा के गायक बसंतीलाल मीना, मूंडिया के गायक विशनसिंह गुर्जर एवं डोडी का राजवास के गायक सीताराम मेडिया ने धार्मिक रचनाएं पेश कर विभोर कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो