scriptपहचान पत्र जांच के बाद दें कमरा | karauli | Patrika News

पहचान पत्र जांच के बाद दें कमरा

locationकरौलीPublished: Feb 12, 2020 12:37:49 pm

Submitted by:

Jitendra

कैलादेवी. कैलादेवी में मंगलवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें चैत्र माह में आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उपाधीक्षक वृत्त राजकंवर ने होटल में धर्मशाला संचालकों से किसी भी यात्री को कमरा देने से पूर्व आईडी की अच्छी तरह जांच करने के बाद ही कमरा देने की बात कही।

पहचान पत्र जांच के बाद दें कमरा

कैलादेवी में सीएलजी र्बैठक में मौजूद लोग व पुलिस उपाधीक्षक

होटल-धर्मशाला संचालकों को दिए निर्देश
कैलादेवी मेला पर चर्चा
कैलादेवी. कैलादेवी में मंगलवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें चैत्र माह में आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उपाधीक्षक वृत्त राजकंवर ने होटल में धर्मशाला संचालकों से किसी भी यात्री को कमरा देने से पूर्व आईडी की अच्छी तरह जांच करने के बाद ही कमरा देने की बात कही। अपनी धर्मशाला एवं दुकानों के आगे कचरा पात्र रखने, सफाई व्यवस्था आदि के निर्देश दिए। मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएलजी सदस्यों से विभिन्न मुद्दों पर विचार किया। थानाधिकारी रेखा मीना ने किसी भी आपराधिक घटना व समाजकंटकों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने की बात कही।आपराधिक घटना व समाजकंटकों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने की बात कही। इस दौरान उप सरपंच राधेश्याम माली, संतोष शर्मा, कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, भगवती चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। इस दौरान उप सरपंच राधेश्याम माली, संतोष शर्मा, कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, भगवती चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो