scriptजाम से नहीं मिल रही निजात | karauli | Patrika News

जाम से नहीं मिल रही निजात

locationकरौलीPublished: Feb 23, 2020 10:11:23 pm

Submitted by:

Jitendra

सपोटरा. उपखण्ड मुख्यालय के नारायणपुर-टटवाड़ा तिराहे पर पुलिस की उदासीनता के आए दिन जाम लगता रहता है। नारायणपुर-टटवाड़ा मार्ग के चौराहे पर दुकानदारों ने दुकानों के आगे काफी सामान रख अतिक्रमण कर रखा है।

जाम से नहीं मिल रही निजात

सपोटरा के नारायणपुर-टटवाड़ा सड़क मार्ग पर जाम में फंसे वाहन।

सपोटरा. उपखण्ड मुख्यालय के नारायणपुर-टटवाड़ा तिराहे पर पुलिस की उदासीनता के आए दिन जाम लगता रहता है। नारायणपुर-टटवाड़ा मार्ग के चौराहे पर दुकानदारों ने दुकानों के आगे काफी सामान रख अतिक्रमण कर रखा है। सड़क पर ठेले, वाहन आदि बेतरतीब खड़े रहते हैं। बेतरतीब वाहनों से मार्ग सकड़ा हो गया है। जिससे जाम लगता रहता है। यह समस्या काफी समय से चल रही है, लेकिन प्रशासन की ओर ध्यान नहीं दिया जाता।
सीएलजी बैठक में उठाया था मुद्दा
सपोटरा मोड़ पर आए दिन लगने वाले जाम की स्थिति का मुद्दा सीएलजी बैठक में उठाया था। जिस पर अधिकारियों ने समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। चौराहे पर पुलिसकर्मी नहीं लगाने से जाम की समस्या रहती है। जाम लगने पर लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत आती है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है। (पत्रिका संवाददाता)
जाम लगने पर लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत आती है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है। (पत्रिका संवाददाता)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो