script

गणगौर पूजा में गूंज रहे मंगल गीत

locationकरौलीPublished: Mar 26, 2020 12:30:48 pm

गुढ़ाचन्द्रजी. कस्बे में कई जगह गणगौर की पूजा में मंगल गीत गूंज रहे हैं। गणगौर पूजा में महिलाओं और बालिकाओं का उत्साह दिख रहा है।

गणगौर पूजा में गूंज रहे मंगल गीत

गुढ़ाचन्द्रजी में गणगौर की पूजा करती नवविवाहिताएं व युवतियां।,गुढ़ाचन्द्रजी में गणगौर की पूजा करती नवविवाहिताएं व युवतियां।,गुढ़ाचन्द्रजी में गणगौर की पूजा करती नवविवाहिताएं व युवतियां।

गुढ़ाचन्द्रजी. कस्बे में कई जगह गणगौर की पूजा में मंगल गीत गूंज रहे हैं। गणगौर पूजा में महिलाओं और बालिकाओं का उत्साह दिख रहा है। होली के दूसरे दिन से नवविवाहिताएं, महिलाएं व युवतियां गणगौर पूजा कर रही है। गणगौर पूजा कर रही ज्योति, सपना, हेमा आदि ने बताया कि भगवान शिव व पार्वती की पूजा ईसर-गणगौर के रूप में की जाती है। गणगौर की १६ वें दिन खास पूजा होती है।
कैलादेवी श्रद्धालुओं को वापस भेजा
मण्डरायल. कैला देवी दर्शन करने जा रहे मध्य प्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी जिले से आए करीब एक दर्जन से अधिक पद यात्रियों को पुलिस ने रोधई के पास जंगल से वापस अपने घरों को भेज दिया। जिसके बाद वे चंबल नदी पुल से निकलकर मध्य प्रदेश की सीमा में पहुंचे।
मण्डरायल. कैला देवी दर्शन करने जा रहे मध्य प्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी जिले से आए करीब एक दर्जन से अधिक पद यात्रियों को पुलिस ने रोधई के पास जंगल से वापस अपने घरों को भेज दिया। जिसके बाद वे चंबल नदी पुल से निकलकर मध्य प्रदेश की सीमा में पहुंचे।

ट्रेंडिंग वीडियो