script

फसल को पहले बारिश अब आग ने किया तबाह

locationकरौलीPublished: Apr 04, 2020 08:38:53 pm

मासलपुर. गर्मी की शुरुआत के साथ ही कभी तार टूटने तो कभी अन्य कारणों से खेत में फसल में आग लगने का सिलसिल शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों पर कई जगह फसल जल चुकी है।

फसल को पहले बारिश अब आग ने किया तबाह

खलिहान में लगी आग।

खेत में आग से गेहूं की फसल जली
मासलपुर. गर्मी की शुरुआत के साथ ही कभी तार टूटने तो कभी अन्य कारणों से खेत में फसल में आग लगने का सिलसिल शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों पर कई जगह फसल जल चुकी है। समीप के खेडिय़ा गांव में शनिवार को खलिहान में आग से गेहूं की फसल जल गई। आग लगने की घटना बनबारी गौड़ के खेत में हुई। पीडित बनवारी ने बताया कि ४ बीघा खेत की फसल जल गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीडित ने किसी के द्वारा खेत में आग लगाने की आशंका जताई है। आग लगने की घटना बनबारी गौड़ के खेत में हुई। पीडित बनवारी ने बताया कि ४ बीघा खेत की फसल जल गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीडित ने किसी के द्वारा खेत में आग लगाने की आशंका जताई है।


ट्रेंडिंग वीडियो