scriptजेसीबी से पेड़ हटाकर निकाला शव लेकर आया वाहन | karauli | Patrika News

जेसीबी से पेड़ हटाकर निकाला शव लेकर आया वाहन

locationकरौलीPublished: May 17, 2020 08:21:10 pm

Submitted by:

Jitendra

मंडरायल. यहां चंबल नदी राजघाट पर सीमा सील होने व चंबल नदी पर बने अस्थाई पांटून पुल को पेड़ डालकर बंद किए गए आवागमन से एक शव लेकर आए वाहन को निकलने में परेशानी हुई। बाद में एसडीओ ने मौके पर पहुंच वाहन को निकलवाया।

जेसीबी से पेड़ हटाकर निकाला शव लेकर आया वाहन

मण्डरायल. पांटून पुल से पेड़ को हटाती जेसीबी।

मंडरायल. यहां चंबल नदी राजघाट पर सीमा सील होने व चंबल नदी पर बने अस्थाई पांटून पुल को पेड़ डालकर बंद किए गए आवागमन से एक शव लेकर आए वाहन को निकलने में परेशानी हुई। बाद में एसडीओ ने मौके पर पहुंच वाहन को निकलवाया। वाहन मृत पुजारी के शव को लेकर आया था। परिजनों ने चेक पोस्ट पर आकर निकलने की अनुमति मांगी जिस पर कार्मिकों ने सूचना उपखंड अधिकारी को दी। उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और जेसीबी से पेड़ को हटवाकर वाहन को मृतक के पैतृक गांव खंडार के लिए रवाना किया। खंडार निवासी रामस्वरूप शर्मा सिद्ध बाबा की खोह में स्थापित मंदिर का पुजारी था जिसकी सर्प के काटने से मौत हो गई थी। परिजन उसके शव केा खंडार ले जा रहे थे। एसडीएम हेमराज गुर्जर ने बताया कि सूचना मिलते ही रास्ता खुलवाकर शव को लेकर जा रहे वाहन को निकलवाया। इसके बाद दुबारा रास्ता बंद करा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो