कंटेनर से ३० गौवंश बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
नादौती. पुलिस ने सुबह तीन गौतस्करों को गिरफ्तार कर कंटेनर में बंद ३० गौवंश को बरामद किया है। गौवंश को हिण्डौन सिटी में गौशाला में भेज दिया है। थानाधिकारी वीरसिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान नादौती गुढ़ाचन्द्रजी मार्ग पर एक ट्रक को रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से भगा ले जाने लगा। पुलिस को शक होने पर उसका पीछा किया और ट्रक को पकड़ लिया।

नादौती. पुलिस ने सुबह तीन गौतस्करों को गिरफ्तार कर कंटेनर में बंद ३० गौवंश को बरामद किया है। गौवंश को हिण्डौन सिटी में गौशाला में भेज दिया है। थानाधिकारी वीरसिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान नादौती गुढ़ाचन्द्रजी मार्ग पर एक ट्रक को रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से भगा ले जाने लगा। पुलिस को शक होने पर उसका पीछा किया और ट्रक को पकड़ लिया। उसकी जांच करने पर उसमें ३० गौवंश को ठूंस ठूंस कर भर रखा था। इस दौरान गौवंश को बरामद कर ट्रक चालक कासिम पुत्र नन्ने कुरेशी निवासी मंशूरपुर असमोली थाना संबल उत्तर प्रदेश, बिलाल पुत्र इकबाल तुर्क निवासी दडीहाल थाना ताण्डा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, बिलाल पुत्र इकबाल तुर्क निवासी दडीहाल थाना ताण्डा, जिला रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। ठूंस ठूंस कर भरने से एक गाय की मौत हो गई थी। थानाधिकारी ने बताया कि पशु कू्ररता व गौवंश अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज