scriptरात को हाइवे पर अभियंता पर फायरिंग | karauli | Patrika News

रात को हाइवे पर अभियंता पर फायरिंग

locationकरौलीPublished: Feb 13, 2021 08:28:59 pm

Submitted by:

Jitendra

कुडग़ांव. समीप के रूंडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार रात करौली विद्युत निगम में सतर्कता दल में कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ता मुखराज मीना पर कुछ लोगों ने आपसी विवाद को लेकर फायरिंग कर दी। घायल होने पर अभियंता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से करौली रैफर कर दिया।

रात को हाइवे पर अभियंता पर फायरिंग

karauli

कुडग़ांव. समीप के रूंडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार रात करौली विद्युत निगम में सतर्कता दल में कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ता मुखराज मीना पर कुछ लोगों ने आपसी विवाद को लेकर फायरिंग कर दी। घायल होने पर अभियंता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से करौली रैफर कर दिया। बाढ़ रामसर थाना गंगापुर सिटी निवासी कनिष्ठ अभियन्ता मुखराज मीना ने बताया कि रात करीब नौ बजे वह मामा के लड़के के साथ गंगापुर से करौली अपनी गाड़ी से आ रहे थे। सलेमपुर के पास रूंडी गांव के यहां पीछे से आई गाडी में सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उनको घेर लिया। उन्होंने उनकी गाड़ी का शीशा खोलने एवं चाबी लेने का प्रयास किया। इस दौरान धक्का-मुक्की के बीच गाड़ी का दरवाजा खुल गया। इस दौरान एक जने ने फायरिंग की। जिससे निकली गोली उसके पैर में लगी। अभियंता ने एक जने की पहचान की है। अभियंता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में एक जना मुकेश कुमार करीरी के गाजीपुर निवासी है। सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक ननुआ सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अभियंता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भर्ती कराया, जहां से करौली रैफर कर दिया। सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो