रात को हाइवे पर अभियंता पर फायरिंग
कुडग़ांव. समीप के रूंडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार रात करौली विद्युत निगम में सतर्कता दल में कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ता मुखराज मीना पर कुछ लोगों ने आपसी विवाद को लेकर फायरिंग कर दी। घायल होने पर अभियंता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से करौली रैफर कर दिया।

कुडग़ांव. समीप के रूंडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार रात करौली विद्युत निगम में सतर्कता दल में कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ता मुखराज मीना पर कुछ लोगों ने आपसी विवाद को लेकर फायरिंग कर दी। घायल होने पर अभियंता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से करौली रैफर कर दिया। बाढ़ रामसर थाना गंगापुर सिटी निवासी कनिष्ठ अभियन्ता मुखराज मीना ने बताया कि रात करीब नौ बजे वह मामा के लड़के के साथ गंगापुर से करौली अपनी गाड़ी से आ रहे थे। सलेमपुर के पास रूंडी गांव के यहां पीछे से आई गाडी में सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उनको घेर लिया। उन्होंने उनकी गाड़ी का शीशा खोलने एवं चाबी लेने का प्रयास किया। इस दौरान धक्का-मुक्की के बीच गाड़ी का दरवाजा खुल गया। इस दौरान एक जने ने फायरिंग की। जिससे निकली गोली उसके पैर में लगी। अभियंता ने एक जने की पहचान की है। अभियंता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में एक जना मुकेश कुमार करीरी के गाजीपुर निवासी है। सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक ननुआ सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अभियंता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भर्ती कराया, जहां से करौली रैफर कर दिया। सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज