scriptचम्बल का पानी मिले तो मिटे पेयजल संकट, ग्रामीणों ने विधायक को सुनाया दुखड़ा | karauli | Patrika News

चम्बल का पानी मिले तो मिटे पेयजल संकट, ग्रामीणों ने विधायक को सुनाया दुखड़ा

locationकरौलीPublished: May 12, 2021 09:15:38 pm

Submitted by:

Jitendra

गुढ़ाचन्द्रजी. कस्बे के बोरिंग चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प पर बुधवार को विधायक पी.आर. मीना ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

चम्बल का पानी मिले तो मिटे पेयजल संकट, ग्रामीणों ने विधायक को सुनाया दुखड़ा

गुढ़ाचन्द्रजी. मांचड़ी मोड़ पर लोगों की समस्याएं सुनते विधायक पी.आर.मीना।

गुढ़ाचन्द्रजी. कस्बे के बोरिंग चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प पर बुधवार को विधायक पी.आर. मीना ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। साथ ही विधायक ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने की अपील की। विधायक को अग्रवाल समाज महामंत्री बनवारी गोयल, अध्यापक रामराज मीना ने ढहरिया गांव में चंबल परियोजना के पानी की पूरे गांव में सप्लाई नहीं होने की बात बताई। साथ ही बताया कि चंबल परियोजना की टंकी को विभाग द्वारा एक सप्ताह पहले भर दिया गया था। लेकिन अभी तक तीन-चार पॉइन्टों के ही कनेक्शन किए गए हैं। जो गांव से बाहर बैरवा बस्ती, दुर्गे माता मंदिर व चिमनपुरा के समीप किया गया है। इस कारण गांव में अभी तक चंबल का पानी नहीं पहुंच पाया है। जबकि गांव में जलदाय विभाग द्वारा तीन दिन में एक दिन नलों से सप्लाई की जा रही है। इससे लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर विधायक ने चंबल परियोजना के अधिकारियों को मौके पर लताड़ लगाकर शीघ्र ही ढहरिया गांव की पेयजल सप्लाई चालू करने के निर्देश दिए। राजाहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि दरबसिंह गुर्जर ने गांव में जलदाय विभाग द्वारा स्वीकृत पेयजल टैंकरों का पानी नहीं मिलने की बात कही। इस पर विधायक ने एसडीएम रामनिवास मीना व सहायक अभियंता को संवेदक को बदलकर पानी व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके बाद मौजूद लोगों से विधायक ने कोरोना महामारी सेे निपटने के लिए कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर रखा है। इसलिए सभी लोगों को प्रशासन का सहयोग कर जागरूक होना है। इस मौके पर सरपंच संघ के तहसील अध्यक्ष हेमराज गुर्जर चिरावंडा, पाल सरपंच प्रतिनिधि हंसराज बैरवा, बनेसिंह गुर्जर, सियाराम गुर्जर, अशोक त्रिवेदी, हरेती मीना मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो