scriptपुलिस दल को ट्रॉली से कुचलने का प्रयास, तीन जने गिरफ्तार | karauli | Patrika News

पुलिस दल को ट्रॉली से कुचलने का प्रयास, तीन जने गिरफ्तार

locationकरौलीPublished: Jun 27, 2021 08:25:30 pm

Submitted by:

Jitendra

सपोटरा. बजरी के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के दौरान रविवार को अवैध खनन करने वालों ने पुलिस बल को जान से मारने की नीयत से ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से कूदकर जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लेखराज पुत्र मोहनलाल मीना निवासी चेचड़ा, जनक पुत्र बत्तीलाल मीना निवासी हाडौती, विकास पुत्र प्रेम मीना निवासी बूकना को गिरफ्तार किया है।

पुलिस दल को ट्रॉली से कुचलने का प्रयास, तीन जने गिरफ्तार

. सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर क्षतिग्रस्त पड़ी मोटरसाइकिल।



सपोटरा. बजरी के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के दौरान रविवार को अवैध खनन करने वालों ने पुलिस बल को जान से मारने की नीयत से ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से कूदकर जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लेखराज पुत्र मोहनलाल मीना निवासी चेचड़ा, जनक पुत्र बत्तीलाल मीना निवासी हाडौती, विकास पुत्र प्रेम मीना निवासी बूकना को गिरफ्तार किया है।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
हाडौती बनास क्षेत्र से बजरी के अवैध खनन व परिवहन की मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद व कैलादेवी उप पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद मीना के निर्देशन में पुलिस बल सुबह अवैध बजरी खनन करने वालों पर कार्रवाई के लिए पहुंचा। इस दौरान आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मियों पर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया। थानाधिकारी बनवारी लाल मीना, एएसआई महेन्द्र सिंह व कांस्टेबल भारतसिंह सपोटरा-नारायणपुर टटवाडा व कुडग़ांव सपोटरा मार्ग पर बजरी के वाहनों को रोक रहे थे। इस दौरान नारायणपुर टटवाड़ा सड़क मार्ग की तरफ से आ रही ट्रॉली ने सपोटरा कुडग़ांव मार्ग पर भरतलाल सरपंच के मकान के सामने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
आधा दर्जन से अधिक टै्रक्टर-ट्रॉली जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध बजरी से भरे चार टै्रक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। इसी प्रकार अन्य जगहों से कार्रवाई के दौरान पांच ट्रॉली जब्त की है। थानाधिकारी ने बताया कि बजरी के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने बजरी के अवैध खनन पर रोक लगा रखी है वहीं अवैध खनन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश भी है।
मोटे मुनाफे का लालच
बजरी के अवैध खनन और परिवहन में बजरी माफियाओं को मोटे मुनाफे का लालच नजर आता है। ऐसे में अवैध बजरी के लिए वे कुछ भी करने को तैयार है। कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन पर वाहन चढ़ाने की यह कोई नई घटना नहीं है। प्रदेश में अन्य कई जगह भी ऐसे मामले हो चुके हैं। बजरी का अवैध खनन करने वालों में पुलिस का भय नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो