scriptधवल चांदनी रात में बरसा भक्ति रस | karauli | Patrika News

धवल चांदनी रात में बरसा भक्ति रस

locationकरौलीPublished: Oct 21, 2021 08:21:09 pm

Submitted by:

Jitendra

गुढ़ाचन्द्रजी. श्री गोपाल सेवा निधि मंडल के तत्वावधान में तिमावा गांव में गोपालधाम पर चल रहे तीन दिवसीय शरद् पूर्णिमा महोत्सव का बुधवार रात समापन हुआ। इस मौके पर ४० क्ंिवटल दूध की खीर रात बारह बजे २० हजार श्रद्धालुओं को वितरित की। शाम पांच बजे से देर रात तक श्रद्धालुओं का कार्यक्रम में पहुंचना जारी रहा। इस दौरान गुढ़ाचन्द्रजी, टोडाभीम, हिण्डौन मार्ग पर वाहनों की रेलमपेल लग गई। कई बार सड़क पर जाम भी लग गया। जिससे वाहनों को निकलने में घंटो तक इंतजार करना पड़ा। रात १२ बजे मंदिर क्षेत्र बंशीवारे के

धवल चांदनी रात में बरसा भक्ति रस

गुढाचन्द्रजी. तिमावा में शरद पूर्णिमा महोत्सव में मौजूद लोग।



गुढ़ाचन्द्रजी. श्री गोपाल सेवा निधि मंडल के तत्वावधान में तिमावा गांव में गोपालधाम पर चल रहे तीन दिवसीय शरद् पूर्णिमा महोत्सव का बुधवार रात समापन हुआ। इस मौके पर ४० क्ंिवटल दूध की खीर रात बारह बजे २० हजार श्रद्धालुओं को वितरित की। शाम पांच बजे से देर रात तक श्रद्धालुओं का कार्यक्रम में पहुंचना जारी रहा। इस दौरान गुढ़ाचन्द्रजी, टोडाभीम, हिण्डौन मार्ग पर वाहनों की रेलमपेल लग गई। कई बार सड़क पर जाम भी लग गया। जिससे वाहनों को निकलने में घंटो तक इंतजार करना पड़ा। रात १२ बजे मंदिर क्षेत्र बंशीवारे के जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक घनश्याम महर ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है। शहरी विकास मंत्रालय केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग निदेशक आरसी. मीणा रिंगसपुरा ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। पुलिस उपाधीक्षक फू लसिंह ने भाईचारे के साथ जीवनयापन करने और छोटे-मोटे मामलों को आपस में ही सुलझाकर थाने-कोर्ट के चक्कर काटने से बचने की बात कही। सरपंच राजेन्द्र मीना व समिति अध्यक्ष धर्मसिंह बाबूजी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। महंत राधाकृष्णदासजी महाराज, सरपंच संघ टोडाभीम अध्यक्ष राकेश मीना नांगलशेरपुर, गांवड़ी सरपंच कैलाश मीना, टोडाभीम थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीना, बालघाट थानाधिकारी अभीजित मीना, अग्रवाल समाज महामंत्री बनवारी गोयल, गुढ़ाचन्द्रजी सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह, गुढ़ाचन्द्रजी चौकी प्रभारी कैलाश चंद आदि का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन समिति प्रवक्ता राजेन्द्र मीणा ने किया। महोत्सव में व्यवस्थाओं की देखभाल के लिए बजरंग मंडल कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
भजनों पर झूमे श्रोता, झांकियों ने मोहा मन
महोत्सव के समापन के मौके पर बुधवार रात आयोजित भजनों पर श्रोता झूम उठे। इस मौके पर सजाई गई झांकियों ने मन मोह लिया। इस दौरान कलाकारों ने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति दी। मां शारदा कला केन्द्र गंगापुरसिटी के बिहारीलाल, राजदीप, संदीप, हेमू गंगापुरी, विजय शर्मा आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। वही बालीवुड़ की नन्ही कलाकार दिशा कुमारी ने भी लोगों को खूब गुदगुदाया।
मंदिर प्रांगण में गंगापुरसिटी के मां जानकी कला मंडल के कलाकारों ने पंडित विजयकुमार शर्मा के निर्देशन में बाहुबली शंकर भगवान, वासुदेव कारागार, साई बाबा सिर पर सवार आदि की सजीव झांकियां सजाई गई। गोपालदासजी महाराज व जौहरीदास बाबा की चरण स्थली को फूलबंगला झांकी से सजाया गया। रासलीला में वृंदावन की नीलांचल मण्डली के कलाकारों ने देवदत्त वशिष्ठ के निर्देशन में कंस वध की कथा का मंचन किया।
जीडी४. गुढाचन्द्रजी. तिमावा में शरद पूर्णिमा महोत्सव में मौजूद लोग।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो