script

सर्दी के तेवर तल्ख, ठिठुरे लोग

locationकरौलीPublished: Dec 02, 2021 12:03:08 pm

करौली. मौसम विभाग की ओर से दिसम्बर की शुरुआत में बारिश की संभावना जताने के साथ ही मौसम बदल गया है। बूंदाबांदी होने से सर्दी बढ़ गई। गुरुवार को सर्दी के तेवर तल्ख रहे। दिनभर धूप नहीं निकली। लोग ठिठुरते रहे। सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे। दिनभर कोहरा रहा। सर्द हवा चली। सर्दी तेज होने से लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है। कई जगह लोगों ने अलाव तापा। सर्दी तेज होने से किसान खुश है। गेहूं-सरसों में रंगत आने लगी है। उल्लेखनीय है कि गेहूं-सरसों की फसल को बेहतर रूप से विकसित होने के लिए तेज सर्दी औ

सर्दी के तेवर तल्ख, ठिठुरे लोग

सपोटरा में अलाव तापते लोग।



करौली. मौसम विभाग की ओर से दिसम्बर की शुरुआत में बारिश की संभावना जताने के साथ ही मौसम बदल गया है। बूंदाबांदी होने से सर्दी बढ़ गई।
गुरुवार को सर्दी के तेवर तल्ख रहे। दिनभर धूप नहीं निकली। लोग ठिठुरते रहे। सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे। दिनभर कोहरा रहा। सर्द हवा चली। सर्दी तेज होने से लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है। कई जगह लोगों ने अलाव तापा। सर्दी तेज होने से किसान खुश है। गेहूं-सरसों में रंगत आने लगी है। उल्लेखनीय है कि गेहूं-सरसों की फसल को बेहतर रूप से विकसित होने के लिए तेज सर्दी और कोहरे की जरूरत होती है।
सपोटरा. क्षेत्र में सर्दी तेज होने से हालत खराब रही। दिनभर लोग ठिठुरते रहे। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया। दिनभर धूप नहीं निकली। सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे। बूंदाबांदी हुई। किसानों ने बताया कि मावठ से सरसों को फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर शुरू होने के बाद से ही सर्दी ने जोर पकड़ लिया है।
मासलपुर. क्षेत्र में सर्दी के कारण लोग दिनभर अलाव तापते रहे। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया। दिनभर धूप नहीं निकली। सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे। बूंदाबांदी हुई। किसानों ने बताया कि मावठ से सरसों को फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर शुरू होने के बाद से ही सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। किसानों ने बताया कि मावठ से सरसों को फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर शुरू होने के बाद से ही सर्दी ने जोर पकड़ लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो