scriptपुलिस की खटारा जीप हुई बंद, शराब तस्करी का आरोपी फरार | karauli | Patrika News

पुलिस की खटारा जीप हुई बंद, शराब तस्करी का आरोपी फरार

locationकरौलीPublished: Jan 15, 2022 12:43:44 pm

Submitted by:

Jitendra

करणपुर. पुलिस की खटारा जीप बंद होने से शराब तस्करी का आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस उसके पीछे भागी, लेकिन खाली हाथ लौटी। संक्रांति पर कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हैड कांस्टेबल रामकिशोर के नेतृत्व में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि गढ़ी का गांव निवासी गोविन्द पुत्र राधे कहार अवैध देशी शराब के पव्वों को प्लास्टिक के कट्टे सहित छुपाने की फिराक में है। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची तो जीप बंद हो गई। स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में आरोपी फरार हो गया।

जीप बंद होने से शराब तस्करी का आरोपी फरार

karauli


खाली हाथ लौटी पुलिस
करणपुर. पुलिस की खटारा जीप बंद होने से शराब तस्करी का आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस उसके पीछे भागी, लेकिन खाली हाथ लौटी। संक्रांति पर कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हैड कांस्टेबल रामकिशोर के नेतृत्व में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि गढ़ी का गांव निवासी गोविन्द पुत्र राधे कहार अवैध देशी शराब के पव्वों को प्लास्टिक के कट्टे सहित छुपाने की फिराक में है। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची तो जीप बंद हो गई। स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में आरोपी फरार हो गया। इस दौरान जीप चालक अरुण कुमार व पुलिसकर्मी राहुल चतुर्वेदी उसके पीछे भागे, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। सरसों के खेतों में होकर भाग गया। कांस्टेबल भास्कर सारस्वत ने कट्टा खोलकर देखा तो उसमें ५३ पव्वेे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब तस्करी के मामले में पहले से वांछित है। उसके खिलाफ एक ओर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
बालघाट. भोपुर गांव में पिछले दिनों घर में घुसकर मारपीट व अपहरण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि भोपुर निवासी महिला ने आठ-दस लोगों के खिलाफ मारपीट व अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इनमें से एक आरोपी गौरव पुत्र मदन मोहन मीणा निवासी भोलू की कोठी को गिरफ्तार किया है।
मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
बालघाट. भोपुर गांव में पिछले दिनों घर में घुसकर मारपीट व अपहरण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि भोपुर निवासी महिला ने आठ-दस लोगों के खिलाफ मारपीट व अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इनमें से एक आरोपी गौरव पुत्र मदन मोहन मीणा निवासी भोलू की कोठी को गिरफ्तार किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो