करणपुर. क्षेत्र के गांव करीलपुरा की एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका रवीना (२१) पत्नी रामौतार ऊर्फ बंटी है। करणपुर थानाधिकारी बनवारीलाल मीना ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करणपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश मीना ने फोन पर बताया कि चिकित्सालय में कुछ लोग जीप में एक मृतक महिला को लेकर आए हैं। उसका सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। रविवार को मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर रविवार दोपहर को उपजिला कलक्टर सपोटरा अनुज भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक कैलादेवी गिर्राजप्रसाद मीना, फोरेंसिक जांच दल के अरूण चतुर्वेदी ने मुआयना किया। फोरेंसिक जांच दल ने मौके से सबूत जुटाए। मेडीकल बोर्ड के डॉ महेश मीना ने बताया कि कैलादेवी से महिला चिकित्सक डॉ नीरज पाराशर, सीएचसी करणपुर के डॉ अमरसिंह मीना, डॉ अतुल कुमार मीना पोस्टमार्टम टीम में शामिल थे। महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक कैलादेवी गिर्राज प्रसाद मीना कर रहे हैं। पीहर पक्ष के कसियापुरा थाना लांगरा के मृतका के चाचा परसादी पुत्र बद्रीलाल मीना ने उप जिला कलक्टर अनुज भारद्वाज व पुलिस उपाधीक्षक कैलादेवी गिर्राज प्रसाद मीना को बताया कि रवीना की शादी 2020 में करीमपुरा निवासी गिर्राज मीना के पुत्र रामौतार ऊर्फ बंटी के साथ की थी। रवीना द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है।