थानाधिकारी अबजीत कुमार मीणा ने बताया कि अफीम की खेती करने वाले आरोपी रामनिवास पुत्र जगन्या निवासी मोहनपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो पुलिस टीम के पहुंचने पर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के निर्देशन में गठित टीम ने मोहनपुरा में जिला स्पेशल पुलिस टीम के सहयोग से अफीम के २४१ पौधे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। टोडाभीम थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीणा मामले की जांच कर रहे हैं। अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी भाग गया। कार्रवाई टीम ने एसआई नरेंद्रसिंह सहित राजस्व विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।