नादौती के राजाहेडा गांव में बकायादारों पर कार्रवाई करते विद्युतकर्मी।
37 लाख बकाया होने पर 7 ट्रांसफार्मर खोले सपोटरा. बिजली विभाग ने बकायादारों पर कार्रवाई करते हुए तीन गांवों में ट्रांसफार्मर खोले। सहायक अभियंता रामराज मीना ने बताया कि टीम ने गज्जूपुरा, डाबिर तथा गोठरा में 7 ट्रांसफार्मर खोले। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं पर 37 लाख रुपए की राशि बकाया चल रही थी। जिसकी वसूली के लिए कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम मे कनिष्ठ अभियंता राहुल मीना, गौरव सोनी, फीडर इंचार्ज इन्द्राज मीना, महेश, रामू माली, हुकम, खेमराज मौजूद रहे।
37 लाख बकाया होने पर 7 ट्रांसफार्मर खोले सपोटरा. बिजली विभाग ने बकायादारों पर कार्रवाई करते हुए तीन गांवों में ट्रांसफार्मर खोले। सहायक अभियंता रामराज मीना ने बताया कि टीम ने गज्जूपुरा, डाबिर तथा गोठरा में 7 ट्रांसफार्मर खोले। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं पर 37 लाख रुपए की राशि बकाया चल रही थी। जिसकी वसूली के लिए कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम मे कनिष्ठ अभियंता राहुल मीना, गौरव सोनी, फीडर इंचार्ज इन्द्राज मीना, महेश, रामू माली, हुकम, खेमराज मौजूद रहे।