केप्शन. मंडरायल. लांगरा में आयोजित दंगल में नाल उठाते पहलवान। मंडरायल. समीपवर्ती लांगरा गांव में मंगलवार को नाल व कुश्ती दंगल में सैकड़ों पहलवानों ने दमखम दिखाया। ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित दंगल में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी सहित कई प्रांतों से आए पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सर्वाधिक वजनी १०३ किलो की नाल सोनू पहलवान देमोली तथा जीतू गोस्वामी आनंदगढ़ ने उठाई। पहलवान जीतू गोस्वामी द्वारा एक ही बार में नाल उठा दिया। जिससे दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। इसके बाद दंगल में सौ से अधिक कुश्तियां हुई। जिसमें ११०० रुपए की कुश्ती राजेश मीणा सांथा संथलपुर व ब्रह्मसिंह यूपी के बीच हुई जिसमें राजेश मीणा विजेता रहा। वहीं २१०० रुपए की आखिरी कुश्ती उमेश पहलवान पानीपत व धमपू पहलवान भरतपुर के बीच हुई, लेकिन निर्धारित समय तक चली कुश्ती बराबरी पर छूटी। जिस पर आखिरी कुश्ती की इनाम दोनों पहलवानों को वितरित की। करीब एक दर्जन कुश्तियां रामकिशन ठेकेदार, करण सिंह मीना कसिया पुरा सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी ओर से कराकर विजेताओं को इनाम सौंपी। विजेता नाल व कुश्ती के पहलवानों का कमेटी की ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कानून व्यवस्था के लिए थानाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात रहा इस दौरान सरपंच रामजीलाल मीणा, कमेटी सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
केप्शन. मंडरायल. लांगरा में आयोजित दंगल में नाल उठाते पहलवान।