चंबल परियोजना के शीघ्र चालू होंगे दो नए पंप, भरपूर मिलेगा पानी
नादौती. मंडरायल स्थित चंबल पेयजल परियोजना के इंटैकवैलों का अधिशाषी अभियंता आशाराम मीना ने निरीक्षण कर ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए।
करौली
Updated: April 20, 2022 11:52:13 am
अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण
नादौती. मंडरायल स्थित चंबल पेयजल परियोजना के इंटैकवैलों का अधिशाषी अभियंता आशाराम मीना ने निरीक्षण कर ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधायक पीआर मीना की अभिशंषा पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत दोनों पंपसेटों को स्थापित कर शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता मीना के साथ ठेकेदार एजेंसी के प्रतिनिधि दिव्यांष जैन, चंबल परियोजना के मुख्य हेड वक्र्स के अभियंता विनित हंडूजा, सहायक अभियंता घनश्याम मीना साथ थे। अधिशाषी अभियंता मीना ने परियोजना के तहत चंबल नदी पर बनकर तैयार इंटैकवैलों का निरीक्षण कर ठेकेदार कंपनी के दिव्याष जैन को सप्ताह भर में दोनों पंपों को स्थापित कर चालू करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता मीना ने बताया कि चंबल पर बनाए गए इंटैकवेलों के निर्माण के तहत छत आदि की सैटरिंग खोल दी गई है। ठेकेदार को शीघ्र पंपों को चालू करने निर्देश दिए हंै।
वर्तमान में तीन पंपों से मिल रहा पानी
अभियंता ने बताया किवर्तमान में जिला करौली व गंगापुरसिटी के 109 गांवों व शहरी क्षेत्र के लिए चंबल परियोजना पर संचालित तीन पंपों से प्रतिदिन 8 से 9 एमएलडी पानी मिल रहा है। जबकि इन दोनों नवीन पंपों के स्थापित होने पर प्रतिदिन 12 एमएलडी यानि 2 लाख 67 हजार लीटर प्रति घंटे की दर से पानी की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इनके चालू होने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। मीना ने बताया कि नादौती तहसील के 63 गांवों के लिए 6 एमएलडी पानी की आवश्यकता है। इसी प्रकार गंगापुर सिटी के 31 गांवों को साढ़े चार एमएलडी व गंगापुर शहर के लिए पांच एमएलडी व करौली के पन्द्रह गांवों के लिए एक एमएलडी व करौली शहर के तहत चिकित्सालय आदि सार्वजनिक सेवा से संबंधित कार्यालयों में आधा एमएलडी पानी की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि नवीन पंप सेटों से बेहतर रूप से जलापूर्ति हो सकेगी।

फोटो केप्शन- नादौती. मंडरायल में चंबल परियोजना के इंटैकवैल का निरीक्षण करते अधिशासी अभियंता।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
