करणपुर. जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। सिमारा गांव की बैरवा बस्ती के उपचाराधीन मरीजों की जानकारी ली। वहीं मरीजों से सुविधाओं के बारे में पूछा। जिला कलक्टर अंकित कुमार ने करणपुर सीएचसी प्रभारी डॉ महेश मीना को रोगी पर्चियां रोजाना ऑनलाइन करने, बाहर की दवा नहीं लिखने के निर्देश दिए। डॉ महेश मीना ने पिछले दिनों अस्पताल के पंखे फुंकने की जानकारी दी। जिस पर कलक्टर ने भामाशाहों की मदद से पंखे बदलवाने की बात कही। विद्युत निगम के सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी पर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर बदलवाने की शीघ्र व्यवस्था करें। जलदाय विभाग को सीएचसी के नलकूप से निकलने वाले फ्लोराइड युक्त पानी का सेम्पल लेकर जांच कराने व पेयजल के लिए दूसरा नलकूप जिसमें फ्लोराइड मात्रा शून्य हो लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश मीना, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी अजित सिंह सहरिया, नायब तहसीलदार महेन्द्र कुमार मंगल, डॉ महेश मीना, डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉ अतुल कुमार मीना मौजूद रहे।