मासलपुर के डांग क्षेत्र में सड़कों की हालत बदहाल है। कस्बे को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला करौली-मासलपुर मुख्य सड़क मार्ग कोंडर मोड से मासलपुर तक मात्र २० किमी लंबी सड़क जर्जर व टूटी है। सड़क पर जगह-जगह पानी भरा होने से परेशानी रहती है। हालांकि वित्त एवं विनियोग चर्चा के दौरान २१ मार्च २०२२ को मुख्यमंत्री द्वारा कोंडर मोड़ से मासलपुर तक सड़क निर्माण के लिए ४८ करोड़ की राशि की घोषणा की थी, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस दिशा में अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया है। गांवों में कच्ची सड़कों से आमजन त्रस्त है। इसी प्रकार क्षेत्र के कई सीनियर विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं। स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चैनपुर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य का पद रिक्त बना हुआ है।
मासलपुर इलाके में बिजली पानी का संकट भी गंभीर है। कंचनपुर, सीलौती समेत डांग क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही। लोगों को पानी के लिए जगह जगह भटकना पड़ रहा है।
फोटो -