फार्म पौण्ड से किसान हुए खुशहाल, बढ़ रही पैदावार
करौलीPublished: Dec 02, 2022 07:54:55 pm
गुढ़ाचंद्रजी. कृषि विभाग की फार्म पौण्ड खेत तलाई योजना से माड़ क्षेत्र के किसान खुशहाल हो रहे हैं। फार्म पौन्ड बनने के बाद किसानों की पैदावार में बढ़ोतरी हुई है और उनको सिंचाई में मशक्कत नहीं करनी पड़ रही। ऐसे में किसानों के पास अब कुओं का बेहतर विकल्प फार्म पौण्ड बन चुका है। बीते दो दशक से पर्याप्त बारिश के अभाव से नलकूप, कुएं आदि में पानी की लगातार कम हो रही है। वहीं लागत अधिक होने और सैकड़ों फीट तक पानी नहीं मिलने से नलकूप, कुएं आदि खुदवाने में भी किसानों की रुचि नहीं है। ऐसे किसानों के लिए


गुढ़ाचंद्रजी. ढहरिया गांव में एक खेत में बने फार्म पौण्ड में भरा पानी।
फार्म पौण्ड से किसान हुए खुशहाल, बढ़ रही पैदावार
गुढ़ाचंद्रजी. कृषि विभाग की फार्म पौण्ड खेत तलाई योजना से माड़ क्षेत्र के किसान खुशहाल हो रहे हैं। फार्म पौन्ड बनने के बाद किसानों की पैदावार में बढ़ोतरी हुई है और उनको सिंचाई में मशक्कत नहीं करनी पड़ रही। ऐसे में किसानों के पास अब कुओं का बेहतर विकल्प फार्म पौण्ड बन चुका है। बीते दो दशक से पर्याप्त बारिश के अभाव से नलकूप, कुएं आदि में पानी की लगातार कम हो रही है। वहीं लागत अधिक होने और सैकड़ों फीट तक पानी नहीं मिलने से नलकूप, कुएं आदि खुदवाने में भी किसानों की रुचि नहीं है। ऐसे किसानों के लिए फार्म पौण्ड बहुत उपयोगी साबित हो रहे है। फार्म पौण्ड में बरसात का पानी संग्रहित कर किसान सिंचाई के उपयोग में लेते है।