VIDEO: ओलों ने ढहाया सितम, गेहूं की फसल हुई बर्बाद
करौलीPublished: Mar 19, 2023 09:56:56 pm
तेज हवा के साथ हुई बरसात श्रीमहावीरजी. कस्बा सहित आसपास के गांवों में रविवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बरसात ने फसल बर्बाद कर दी। शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम पांच बजे तक चलता रहा। इस दौरान ओले गिरने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल पानी में डूब गई। क्षेत्र के चांदन गांव, नौरंगाबाद अकबरपुर आदि गांवों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवा के कारण गेहूं की पछेती फसल पसर गई। बालियों से दाने बिखर गए। जिससे किसानों के सामने अब रोजी रोटी का संकट प


VIDEO: ओलों ने ढहाया सितम, गेहूं की फसल हुई बर्बाद
ओलों ने ढहाया सितम, गेहूं की फसल हुई बर्बाद
श्रीमहावीरजी. कस्बा सहित आसपास के गांवों में रविवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बरसात ने फसल बर्बाद कर दी। शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम पांच बजे तक चलता रहा। इस दौरान ओले गिरने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल पानी में डूब गई। क्षेत्र के चांदन गांव, नौरंगाबाद अकबरपुर आदि गांवों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवा के कारण गेहूं की पछेती फसल पसर गई। बालियों से दाने बिखर गए। जिससे किसानों के सामने अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। किसानों ने बताया कि खाने लायक अनाज होना भी मुश्किल हो गया है। बेमौसम बरसात ने फसल को बर्बाद कर दिया है।
खेतों में भरा पानी, कटाई हुई मुश्किल
तेज बरसात के कारण खेतों में पानी भरने से किसानों के सामने कटाई कार्य भी मुश्किल हो गया है। फसल कटाई भी नहीं हो पाएगी। खेतों में ना फसल काटने की स्थिति अनकूल है ना रखने की। ऐसे में काफी मुश्किल खड़ी हो गई है। जिन किसानों का अनाज खेतों में कटा रखा है वह भीगने से सडऩे के कगार पर है। किसानों ने बताया कि कटी हुई फसल बेचने लायक नहीं रही।