करौलीPublished: Mar 19, 2023 07:37:05 pm
Kamlesh Sharma
Chambal River Accident Update: मण्डरायल उपखंड मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर रोधई गांव के समीप चंबल नदी के रोधई घाट (छोई घाट) पर शनिवार को नदी पार करते समय नदी में डूबे 17 जनों में से लापता 5 पदयात्रियों की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही।
Chambal River Accident Update: करौली। मण्डरायल उपखंड मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर रोधई गांव के समीप चंबल नदी के रोधई घाट (छोई घाट) पर शनिवार को नदी पार करते समय नदी में डूबे 17 जनों में से लापता 5 पदयात्रियों की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान तीन यात्रियों के शव मिले। वहीं दो अभी भी लापता है। इससे हादसे में मृतकों की संख्या अब 5 हो गई है। जबकि दो यात्री अभी भी लापता हैं।