scriptकरौली में रोशनी की खातिर की चोरी तो पड़ गई भारी | Karauli got theft for the sake of light | Patrika News

करौली में रोशनी की खातिर की चोरी तो पड़ गई भारी

locationकरौलीPublished: Jun 27, 2019 05:25:53 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत निगम सतर्कता की ओर से आठ जनों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इस पर टीम ने करीब एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

karauli hindi news

करौली में रोशनी की खातिर की चोरी तो पड़ गई भारी

करौली. शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत निगम सतर्कता की ओर से आठ जनों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इस पर टीम ने करीब एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
अधिशासी अभियंता (सतर्कता) एसके शर्मा के नेतृत्व में अधिक छीजत व चोरी वाले फीडर कुंड भोडेर पर कार्रवाई की गई। इस दौरान मेला गेट से लेकर कुंड बैठे हनुमान मंदिर, गोपालसिंहजी की छतरी, हाजी कॉलोनी में आठ जनों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इस पर करीब एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
साथ ही विद्युत तारों को काटकर कनेक्शन हटाए गए। टीम में कार्यवाहक सहायक अभियंता (सतर्कता) रूपसिंह जाटव, कार्यवाहक सहायक अभियंता सीताराम मीना, कनिष्ठ अभियंता सचिन भाटी, कदमी लाल मीना, अंकुर गुप्ता, पुलिसकर्मी आदि शामिल थे।
कोटवास को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग
करौली (ग्रामीण). हिंडौन पंचायत समिति के जगर ग्राम पंचायत के कोटवास के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें ग्रामीणों ने कलक्टर से कोटवास गांव को पंचायती राज के लिए चल रहे नए परिसीमन के अनुसार ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। ग्रामीणों बताया कि उन्हें ग्राम पंचायत के काम के लिए जगर का तालाब पारकर जाना पड़ता है।
इस कारण काफी परेशानी होती है। वही ग्राम पंचायत से उनकी दूरी 15 किलोमीटर से अधिक होने के कारण छोटे-छोटे कामों के लिए भी 15 किलोमीटर की भागदौड़ करना मजबूरी है। ऐसे में पुनर्गठन में कोटवास गांव को जगर से अलग कर नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो