scriptकांग्रेस—भाजपा पर लोगों को लड़ाने का आरोप लगा राजस्थान में यहां बरस पड़ी बसपा, घोषित किया अपना प्रत्याशी | karauli latest news in hindi | Patrika News

कांग्रेस—भाजपा पर लोगों को लड़ाने का आरोप लगा राजस्थान में यहां बरस पड़ी बसपा, घोषित किया अपना प्रत्याशी

locationकरौलीPublished: Feb 19, 2018 10:51:49 pm

Submitted by:

Vijay ram

मायावती की पार्टी ने यहां लाखन सिंह कटकड को विधानसभा क्षेत्र का बसपा प्रत्याशी घोषित किया…

karauli rajasthan, karauli rajasthan latest news in hindi, karauli latest news in hindi
करौली.
बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र करौली के तत्वावधान में सोमवार को सर्वसमाज भाईचारा बनाओ सम्मेलन का आयोजन लक्ष्मी मैरिज गार्डन में किया गया। इसमें वक्ताओं ने भाजपा-कांग्रेस को एक ही सिक्के का पहलू बताया।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। वहीं बसपा लोगों को जोडऩे का काम करती है। मुख्य अतिथि राजस्थान बसपा के मुख्य प्रभरी धर्मवीर अशोक के। विशिष्ट अतिथि डॉ. जयप्रकाश, सोन सिंह दीनबंधु, लाखन सिंह कटकड एवं वीरपाल सिंह थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशारीलाल मांझाीवाल ने की।
राजस्थान बसपा प्रभारी धर्मवीर अशोक ने लाखन सिंह कटकड को करौली विधानसभा क्षेत्र का बसपा प्रत्याशी घोषित किया। इस अवसर पर शिव सिंह जाटव, हरिओम गोगरिया, प्रकाश गुर्जर, मजीद खान आदि मौजूद रहे।
बाइक रैली के लिए जनसम्पर्क
नादौती. ञ्च पत्रिका. करौली व सवाई माधोपुरजिले को चंबल का पर्याप्त पानी मुहैया कराने की मांग को लेकर लालसोट विधायक डॉ. किरोडीलाल मीना द्वारा २१ फरवरी को श्रीमहावीर जी से करौली के लिए निकाली जाने वाली जन आक्रोश बाइक रैली की सफलता को लेकर सोमवार को प्रवक्ता धुंधुराम धड़ांगा सहित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया। प्रवक्ता धड़ांगा सहित पूर्व सरपंच कमलराम मीना रायसना, मुकेश मीना पूर्व सरपंच धौलेटा, जत्ती मीना आमलीपुरा, शिवराम नादौती, लोकेश मीना, दिनेश घाटोली, रामेश्वर नांगल, भततलाल बौंल आदि ने तालचिड़ा, चैनपुरा, बाडा राजपुर, गिदानी, घाटोली, लालसर, पाल, बरदाला, सोप, मिलकसराय, कैमा, गुडली, खूडाचैनपुर आदि गांवों में जनसम्पर्क किया। उधर शिवराम गढख़ेड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोदा, हरलोदा, गढख़ेडा, रायसना गांवों में जनसम्पर्क कर रैली में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
कलश यात्रा में गूंजे जयकारे
पटोंदा. श्रीमहावीरजी. श्रीमहावीरजी स्थित सैनी मोहल्ला में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को शिव परिवार की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शिव परिवार को नगर भ्रमण कराया गया। कलश यात्रा बिजली वाले हनुमानजी मंदिर से आरंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए करीब दो घंटे के नगर भ्रमण के बाद वापस शिव मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सैंकड़ों महिला मंगल कलश लेकर भजन गाती व नृत्य करती हुई चल रही थीं। सैनी समाज के तरूण सैनी, नत्थीलाल सैनी आदि ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
बुधवार को प्रतिष्ठाचार्य हेमराज शास्त्री व कन्हैया लाल शास्त्री द्वारा वेद मंत्रों के साथ शिव परिवार की सिंहासन पर स्थापना कराई जाएगी। दोपहर में भण्डारा होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो