करौली

गोवर्धन पूजा में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

करौली. मण्डरायल कस्बे के सीतारामजी मंदिर में चल रही भागवत कथा में मंगलवार को गोवर्धन पूजा की गई।

करौलीDec 11, 2019 / 01:02 am

Dinesh sharma

गोवर्धन पूजा में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

करौली. मण्डरायल कस्बे के सीतारामजी मंदिर में चल रही भागवत कथा में मंगलवार को गोवर्धन पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पूजा की, वहीं महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया। कथावाचक पंडित वासुदेव शुक्ला ने भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा, कालिया दहन, गोपियों संग कृष्ण का रास सहित अन्य प्रसंगों का वर्णन किया। पंडित शुक्ला ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से पापों से मुक्ति मिलती है। गौरतलब है कि कस्बे में सीताराम भक्त मंडल एवं महिला भक्त मंडल की ओर से 5 दिसंबर से ब्रह्मलीन संत सूरदास महाराज की स्मृति में आयोजित कथा के समापन पर गुरुवार को भण्डारा होगा। इस मौके पर सरपंच योगेश शर्मा, देवेन्द्र भारद्वाज, श्रीराम सोनी, संतोष खेमरिया, अतुल मित्तल, मनु खेमरिया, नरेश डिर्घरा, जयवीरसिंह, कल्ला सोनी, पिन्टू खुश्याला, राजेन्द्र बाबा आदि मौजूद थे।
विमल बंसल प्रदेश संगठन मंत्री बने
करौली. अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिंदल की सहमति से प्रदेशाध्यक्ष सन्मति हरकारा ने करौली निवासी विमल बंसल को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया है। नव नियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री विमल को संगठन व समाज हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.