scriptअपराधों पर लगाएं लगाम, प्रकरणों का करें शीघ्र निस्तारण-एडीजी | karauli news | Patrika News

अपराधों पर लगाएं लगाम, प्रकरणों का करें शीघ्र निस्तारण-एडीजी

locationकरौलीPublished: Feb 21, 2020 11:13:30 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. एडीजी (एससीआरबी-दूरसंचार) सुनीलदत्त ने शुक्रवार को यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों पर नियंत्रण और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

अपराधों पर लगाएं लगाम, प्रकरणों का करें शीघ्र निस्तारण-एडीजी

अपराधों पर लगाएं लगाम, प्रकरणों का करें शीघ्र निस्तारण-एडीजी

करौली. एडीजी (एससीआरबी-दूरसंचार) सुनीलदत्त ने शुक्रवार को यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों पर नियंत्रण और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान एडीजी ने बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की। उन्होंने जिले के अपराधों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को जिन अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है, उन्हें कम करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीजी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिले में साइबर अपराध के मामलों पर नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिले में आवश्यक संसाधनों की पूर्ति एवं रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए प्रस्तावों पर भी चर्चा की। एडीजी ने बताया कि करौली जिला पिछड़ा और दस्यु प्रभावित होने के कारण विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
जिले में अपराध नियंत्रण कानून एवं शांति बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए आमजन और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर अपराध नियंत्रण के विशेष प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचन्द सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो