करौली

राजस्थान पत्रिका के अभियान से हुए ऐसे प्रेरित और लोगों को नि:शुल्क बांटे कपड़े के थैले

करौली. आओ ! हम सब शपथ लेते हैं पॉलीथिनमुक्त मेरे गांव-शहर और देश की।

करौलीFeb 22, 2020 / 08:58 pm

Dinesh sharma

राजस्थान पत्रिका के अभियान से हुए ऐसे प्रेरित और लोगों को नि:शुल्क बांटे कपड़े के थैले

करौली. आओ ! हम सब शपथ लेते हैं पॉलीथिनमुक्त मेरे गांव-शहर और देश की। हम स्वयं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसका उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे, तभी स्वच्छता का सपना साकार होगा।
राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाभियान में सहभागी बनकर शुक्रवार को महाशिवरात्रि मौके पर इस तरह की प्रतिज्ञा जिलेभर में अनेक लोगों ने ली। इस मौके पर करौली में शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कपड़े के थैले नि:शुल्क बांटे गए, वहीं अन्य स्थानों पर लोगों ने प्रतिज्ञा लेकर स्वर्णिम भारत के सपने को साकार करने की बात कही।

करौली में गौमतीदास मंदिर स्थित शिवालय पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं को स्मार्ट क्लब करौली की ओर से कपड़े के थैले बांटकर उन्हें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। श्रद्धालुओं ने प्लास्टिकमुक्ति की दिशा में इसका उपयोग नहीं करने की बात कही। इस दौरान स्मार्ट क्लब के सदस्य रिद्धीचन्द बंसल, भूपराम शर्मा, धारासिंह माली, मुकेश सारास्वत, डॉ. मनमोहन शर्मा, समाजसेवी बबलू शुक्ला, सम्मी बना आदि ने थैलों का वितरण करते हुए पत्रिका के स्वर्णिम महाअभियान की सराहना की। वे बोले कि प्लास्टिकमुक्ति और स्वच्छता की दिशा में यह मुहिम सार्थक साबित होगी।

Home / Karauli / राजस्थान पत्रिका के अभियान से हुए ऐसे प्रेरित और लोगों को नि:शुल्क बांटे कपड़े के थैले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.