scriptजरुरतमंदों को मदद का सिलसिला जारी, घर-घर बांटे भोजन के पैकेट | karauli news | Patrika News

जरुरतमंदों को मदद का सिलसिला जारी, घर-घर बांटे भोजन के पैकेट

locationकरौलीPublished: Mar 26, 2020 09:42:48 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. कोरोना वायरस की संकट की घड़ी में असहाय-जरुरतमंदों की मदद का शुरू हुआ सिलसिला गुरुवार को भी जिलेभर में जारी रहा। जगह-जगह धार्मिक-सामाजिक संगठनों की ओर से जरुरतमंदों को कहीं भोजन कराया गया, तो कहीं सूखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

जरुरतमंदों को मदद का सिलसिला जारी, घर-घर बांटे भोजन के पैकेट

जरुरतमंदों को मदद का सिलसिला जारी, घर-घर बांटे भोजन के पैकेट

करौली. कोरोना वायरस की संकट की घड़ी में असहाय-जरुरतमंदों की मदद का शुरू हुआ सिलसिला गुरुवार को भी जिलेभर में जारी रहा। जगह-जगह धार्मिक-सामाजिक संगठनों की ओर से जरुरतमंदों को कहीं भोजन कराया गया, तो कहीं सूखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

करौली में राधा मदन मोहनभोजन शाला समिति व स्मार्ट क्लब के सदस्यों ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर भोजन के पैकेट वितरित किए। क्लब के भूपराम शर्मा ने बताया कि अन्य स्थानों से पैदल चलकर अपने घर लौट रहे लोगों को भी भोजन के पैकेट वितरित किए गए। वहीं वजीरपुर गेट बाहर कटला में पंगत में बिठाकर लोगों को भोजन कराया गया।
इस दौरान ओमप्रकाश गुप्ता, रानू शर्मा, विपिनबिहारी, योगेन्द्र सिंहल सहित अन्य लोग मौजूद थे। इसी प्रकार बखतपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक मुकेश कुमार सारस्वत द्वारा भामाशाह के सहयोग से 500 मास्क लोगों को वितरित किए गए।
उन्होंने लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने की अपील की। इस दौरान पीईईओ परिक्षेत्र फतेहपुर त्रिवेंद्र लाटा, रामसहाय, रमाकांत शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, रवि शर्मा, तेजकृष्ण सारस्वत, अमन शर्मा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो