scriptलॉक डाउन का असर: बिजली खपत में आई कमी, डेढ़ लाख यूनिट तक कम हुई है खपत | karauli news | Patrika News

लॉक डाउन का असर: बिजली खपत में आई कमी, डेढ़ लाख यूनिट तक कम हुई है खपत

locationकरौलीPublished: Mar 27, 2020 08:12:08 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. देश-दुनिया में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की खातिर लगाए गए लॉक डाउन का असर बिजली खपत पर भी खासा पड़ा है।

लॉक डाउन का असर: बिजली खपत में आई कमी, डेढ़ लाख यूनिट तक कम हुई है खपत

लॉक डाउन का असर: बिजली खपत में आई कमी, डेढ़ लाख यूनिट तक कम हुई है खपत

करौली. देश-दुनिया में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की खातिर लगाए गए लॉक डाउन का असर बिजली खपत पर भी खासा पड़ा है। लॉक डाउन के चलते जहां जिला मुख्यालय के बाजारों में पिछले 6 दिन से सन्नाटा पसरा है, वहीं रीको औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न इकाईयां बंद हो गई हैं। इसके चलते इन दिनों में बिजली की खपत कम हुई है।
विद्युत वितरण निगम सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह में करौली खण्ड के शहरी व ग्रामीण इलाके में करीब डेढ़ लाख यूनिट बिजली की खपत में कमी आई है। सूत्र बताते हैं एक सप्ताह पहले तक सवा 6 लाख से साढ़े 6 लाख तक करौली शहरी व ग्रामीण इलाके में बिजली की खपत हो रही थी, जो इन दिनों घटकर लगभग 5 लाख के तक आ पहुंची है।
घटेगी राजस्व आय
निगम सूत्र बताते हैं कि रीको की औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में पत्थर कटिंग के गैंगसा मशीनें लगी हुई हैं, जिन पर बिजली की खपत खूब होती है। इसके अलावा क्रेशर मशीन आदि भी लगी हैं, जिनसे निगम को अच्छा-खासा राजस्व मिलता है। लेकिन इन दिनों लॉक डाउन के चलते परिवहन सेवा भी बंद हैं। ऐसे में अधिकांश क्रेशर मशीन, गंैगसा आदि बंद पड़े हैं। इसके अलावा लॉक डाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा है, जिससे हजारों दुकानों पर बिजली की खपत तो लगभग बंद हो गई है

33 फीडरों से होती है बिजली आपूर्ति
सहायक अभियंता कार्यालय अ प्रथम के अन्तर्गत करौली शहर व ग्रामीण इलाके में 33 फीडरों के जरिए बिजली आपूर्ति की जाती है। करौली शहर में हिण्डौन गेट, स्टेडियम, शिकारगंज प्रथम, मैग्जीन, बग्गीखाना, फूटाकोट, कुण्ड, मेला गेट, बिचपुरी, शिकारगंज द्वितीय, शिकारगंज वाटर बॉक्स, ओल्ड रीको, न्यू रीको, खादी भण्डार, आइटीआइ, पुलिस लाइन फीडर हैं, जिनके जरिए शहरवासियों को बिजली मिलती है। वहीं ग्रामीण इलाके में बरखेड़ा, राजपुर, धांधूपुरा, मांच, बीजलपुर, मोहनपुर, सायपुर, लांगरा, ससेड़ी, ओल्ड भांकरी, न्यू भांकरी, पाराशरी, गुरदह सहित कुल 17 फीडर बनाए हुए हैं।
कम हुई है खपत
विद्युत प्रसारण निगम 132 केवी जीएसएस के कनिष्ठ अभियंता टीएस मीना ने बताया कि इन दिनों लॉक डाउन के चलते बिजली खपत में कमी आई है। हालांकि इन दिनों में कृषि कार्य में भी अधिक बिजली की खपत नहीं हो रही।
राजस्व आय हो सकती है कम
बिजली की खपत कम होने से निगम की राजस्व आय में कमी आ सकती है।
रूपसिंह गुर्जर, सहायक अभियंता, ए प्रथम, करौली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो