scriptऐसी घनघोर छाई घटाएं पर बूंदाबांदी कर तरसा गई | karauli news | Patrika News

ऐसी घनघोर छाई घटाएं पर बूंदाबांदी कर तरसा गई

locationकरौलीPublished: Jul 05, 2020 09:36:57 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. पिछले कई दिनों से उमसभरी तेज गर्मी का सितम झेल रहे जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके के बाशिंदों की बारिश की उम्मीद रविवार को भी अधूरी ही रह गई।

ऐसी घनघोर छाई घटाएं पर बूंदाबांदी कर तरसा गई

ऐसी घनघोर छाई घटाएं पर बूंदाबांदी कर तरसा गई

करौली. पिछले कई दिनों से उमसभरी तेज गर्मी का सितम झेल रहे जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके के बाशिंदों की बारिश की उम्मीद रविवार को भी अधूरी ही रह गई। घनघोर छाई घटाएं तरसा कर रही चली गईं, जिससे गर्मी का असर कुछ खास कम नहीं हुआ।
रविवार सुबह आसमां में बादलों के साथ घनघोर घटाएं छाई, जिससे लोग अच्छी बारिश की उम्मीद करने लगे।
घटाएं छाने से साथ हवा भी चली। इस बीच बूंदाबांदी शुरू हुई तो कई दिनों से गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों की बारिश की उम्मीद बढ़ी, लेकिन १०-१५ मिनट बंूदाबांदी के बाद ही मौसम साफ हो गया। इसके बाद बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद तेज धूप खुल गई, जिससे गर्मी का असर बरकरार रहा।
इसी प्रकार कैलादेवी, करणपुर आदि इलाकों में भी घनघोर घटाएं छाई, लेकिन बारिश नहीं हुई। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के चलते लोग व्याकुल हो रहे हैं। बारिश नहीं हो पाने से गर्मी के तेवर बढ़ रहे हैं। सुबह से शाम तक तेज धूप के चलते बढ़ती गर्मी से लोग बैचेन हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो