scriptशहर की सुधरे यातायात व्यवस्था तो मिले राहत | karauli news | Patrika News

शहर की सुधरे यातायात व्यवस्था तो मिले राहत

locationकरौलीPublished: Jul 12, 2020 09:11:39 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. यहां कोतवाली थाने में रविवार को आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

शहर की सुधरे यातायात व्यवस्था तो मिले राहत

शहर की सुधरे यातायात व्यवस्था तो मिले राहत

करौली. यहां कोतवाली थाने में रविवार को आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर आयोजित हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पुलिस से शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई। सदस्यों ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बेतरतीब बनी हुई है।
रास्तों में जगह-जगह सड़क पर ही मोटरसाइकिल, ठेला आदि खड़े होते हैं। जिससे राहगीरों को परेशानी होती है और शहर में जगह-जगह जाम की समस्या भी आती है। इसके अलावा कोरोना को लेकर सरकार की एडवायजरी की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही।

इस मौके पर थाना अधिकारी नरेन्द्र पारीक ने सदस्यों से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस के सहयोग की बात कही। वहीं सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर कार्रवाई का विश्वास दिलाया। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने बिना मास्क लगाकर घूमने व कोरोना महामारी के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की बात कही। सदस्य बोले कि इंदिरा कॉलोनी, गुलाब बाग, ट्रक यूनियन, स्टेडियम के सामने दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान का सामान रखने व वाहनों को खड़ा करने के कारण राहगीर व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
थाना अधिकारी ने सदस्यों की शिकायत पर जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान यातायात निरीक्षक टीनू सोगरवाल, एडवोकेट गजेंद्र शर्मा, सनी शर्मा आदि सदस्य मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो