scriptसुरक्षित खनन पर पर दिया जोर | karauli news | Patrika News
करौली

सुरक्षित खनन पर पर दिया जोर

करौली. स्थानीय डांग विकास संस्थान द्वारा पोल हिमलिन फाउण्डेशन के सहयोग से राजस्थान न्यूमोकोनिओसिस पॉलिसी एवं सुरक्षित खनन पर जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं की कार्यशाला का आयोजन संस्था कार्यालय में किया गया।

करौलीJul 31, 2020 / 10:23 pm

Dinesh sharma

सुरक्षित खनन पर पर दिया जोर

सुरक्षित खनन पर पर दिया जोर

करौली. स्थानीय डांग विकास संस्थान द्वारा पोल हिमलिन फाउण्डेशन के सहयोग से राजस्थान न्यूमोकोनिओसिस पॉलिसी एवं सुरक्षित खनन पर जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं की कार्यशाला का आयोजन संस्था कार्यालय में किया गया।

इस मौके पर संस्था सचिव डॉ. विकास भारद्वाज ने कहा कि न्यूमोकोनिओसिस पॉलसी में श्रमिकों को मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक करने में संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, साथ ही वैकल्पिक रोजगार के लिए परामर्शदाता के रूप में कार्य करने की महत्व पर जोर दिया। उन्होंने श्रमिकों के लिए संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। संस्था के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा ने सभी संस्थाओं से मिलकर सिलिकोसिस मजदूरों को खान में काम करते समय सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही सुरक्षित खनन टूल के बारे में बताया।
इस अवसर पर संस्था के विक्रम गुर्जर, विक्रम जाटव, महेश जाटव, बृजभूषण व राजकुमार गुप्ता सहित पहल शिक्षा समिति, सामाजिक एवं ग्रामीण विकास संस्थान, वीरांगना अवंती बाई संस्थान, खनन जन कल्याण समिति, खान मजदूर सुरक्षा संगठन के सदस्यों सहित करीब एक दर्जन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो