करौली

करौली में ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हुए बाजार तो दुकानदारों के खिले चेहरे

करौली. रक्षाबंधन से एक दिन पहले रविवार को शहर के विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

करौलीAug 02, 2020 / 10:36 pm

Dinesh sharma

करौली में ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हुए बाजार तो दुकानदारों के खिले चेहरे

करौली. रक्षाबंधन से एक दिन पहले रविवार को शहर के विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी के लिए आए लोगों की भीड़ के चलते विभिन्न बाजारों में दोपहर तक रौनक छाई रही। इस दौरान रक्षाबंधन के मद्देनजर लोगों ने विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी की।
इस दौरान जहां महिलाओं ने भाई की कलाई सजाने के लिए राखियां खरीदी, वहीं कपड़ों की दुकानों और जनरल स्टोर की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही। वहीं बाजारों में लहरिया की खूब बिक्री हुई। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों ने त्योहार पर पकवान बनाने के लिए सामग्री की खरीद की। महिला, बालिकाओं ने अपने भाईयों की कलाई सजाने के लिए राखियां खरीदी। भीड़ के चलते चौधरी पाड़ा, बजाजा बाजार, सदर बाजार, हिण्डौनगेट, फूटाकोट सहित कई स्थानों पर दिन में कई बार जाम लगने की नौबत आई।
खिलौना-लाइट की राखी बनी बच्चों की पसंद
रक्षाबंधन के मद्देनजर शहर के विभिन्न बाजारों में राखियों की दुकानें सजी।, जिन पर एक दिन पहले तक जमकर बिक्री भी हुई। रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सजाने के लिए बहनों ने राखियों की खरीदारी दी। शहर के विभिन्न स्थानों पर सजी राखियों की दुकानों विभिन्न डिजाइनों की राखियां आईं। राखी विक्रेताओं के अनुसार बच्चों के लिए विशेष रूप से खिलौने वाली राखी और लाइट वाली राखी की खूब मांग रही है।
राखी विक्रता नवनीत, मनोज आदि ने बताया कि बाजार में 5 रुपए से लेकर 50 रुपए कीमत तक की राखियों की खूब बिक्री हुइ। महिलाओं की पट्टा राखी, काला राखी, चूड़ा राखी की विशेष मांग रही।
बाइकों के जमावड़े ने किया दुखी
शहर में यातायात की बिगड़ी व्यवस्था त्योहार के मौके पर भी नहीं सुधरी। यातायात पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान भी नहीं दिया। नतीजतन हिण्डौन गेट, चौधरी पाड़ा, सदर बाजार, सीताबाड़ी क्षेत्र, कपड़ा मार्केट, अनाज मण्डी चौराहा आदि पर सड़क के बीच अनेक मोटरसाइकिलें खड़ी रही। भीड़ के बीच बाइकों के रास्तों में खड़े रहने से आवागमन खूब बाधित हुआ। बार-बार जाम की नौबत आती रही।

Home / Karauli / करौली में ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हुए बाजार तो दुकानदारों के खिले चेहरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.