scriptरक्षाबंधन पर इस शहर में पतंगों से अटेगा आसमां | karauli news | Patrika News

रक्षाबंधन पर इस शहर में पतंगों से अटेगा आसमां

locationकरौलीPublished: Aug 02, 2020 10:44:28 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. करौली जिला मुख्यालय पर रियासतकाल से ही रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पतंगबाजी की परम्परा रही है।

रक्षाबंधन पर इस शहर में पतंगों से अटेगा आसमां

रक्षाबंधन पर इस शहर में पतंगों से अटेगा आसमां

करौली. करौली जिला मुख्यालय पर रियासतकाल से ही रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पतंगबाजी की परम्परा रही है। सोमवार को रक्षाबंधन पर आसमान में पतंगें झूमेंगी। इसके लिए रविवार को ही पतंगों के शौकीनों ने पतंग-डोर और मांजे की खरीदारी कर ली। विशेष रूप से बच्चों और युवाओं की सुबह से दोपहर तक पतंगों की दुकानों पर खूब भीड़ रही। हिण्डौन गेट , चौधरी पाड़ा, बड़ा बाजार आदि स्थानापें पर पतंग की दुकानों पर तो स्थिति यह रही कि बाजार बंद होने के निर्धारित 2 बजे के समय बाद तक पतंग के लिए ग्राहक खड़े नजर आए।
कोरोना का नहीं असर
करौली में पतंगबाजी पर कोरोना का कोई खास असर नहीं आया, बल्कि बच्चों-युवाओं ने पतंगबाजी को और परवान चढ़ाया। असल में इन दिनों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं और शहर से बाहर दूसरे शहरों में रहने वाले अनेक युवक भी पिछले दिनों में अपने घर आ गए। ऐसे में इस बार शहर में खूब पतंग उड़ी हैं। पतंग विक्रेताओं का कहना है कि इस बार पतंगों-डोर और मांजे की खूब बिक्री हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो