scriptकरौली में घर-घर जले दीप, जगमगाए मंदिर-देवालय, राम मंदिर के शुभारंभ पर छाई खुशियां | karauli news | Patrika News

करौली में घर-घर जले दीप, जगमगाए मंदिर-देवालय, राम मंदिर के शुभारंभ पर छाई खुशियां

locationकरौलीPublished: Aug 05, 2020 09:43:30 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही करौली नगरी में चहुंओर खुशियां नजर आई।

करौली में घर-घर जले दीप, जगमगाए मंदिर-देवालय, राम मंदिर के शुभारंभ पर छाई खुशियां

करौली में घर-घर जले दीप, जगमगाए मंदिर-देवालय, राम मंदिर के शुभारंभ पर छाई खुशियां

करौली. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही करौली नगरी में चहुंओर खुशियां नजर आई। शाम को घर-आंगन, मंदिर दीपों से दमक उठे, वहीं आतिशबाजी के धूम-धड़ाकों के बीच भगवान राम के जयकारे गुंजायमान होते रहे। वहीं भजन गुंजते रहे।
यूं तो राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर एक दिन पहले ही लोग खुशियों से सरोबार नजर आए, जब 1100 दीपकों से पहाड़ी पर स्थित अंजनी माता परिसर जगमगा उठा। इसके बाद बुधवार को लोग सुबह से भूमि पूजन को लेकर उत्साहित दिखे। इस मौके पर यहां न्यायालय परिसर स्थित गणेशजी की अधिवक्ताओं द्वारा महाआरती की गई। साथ ही 21 किलो लड्डूओं का प्रसाद लगाकर खुशी में आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम आयोजक एडवोकेट नगेन्द्र व्यास एवं संयोजक एडवोकेट उमेश पाल ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण से देश में उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर बार संघ के अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह, अधिवक्ता राजेश भारद्वाज, गोविन्द चतुर्वेदी, विक्रम गुर्जर, दयालसिंह, संतोष शर्मा, विशिष्ठ लोक अभियोजक महेन्द्र मुद्गल, मिथलेश पाल, रामकुमार सिंह, देवेन्द्र जैन, पवन व्यास, समाजसेवी बबलू शुक्ला, ललित, धर्मेन्द्र शर्मा, विजय जाटव, दीपू बना, रामगिलास, नरेश बीज वाले आदि मौजूद थे।
इसी प्रकार कलक्ट्री सर्किल पर युवाओं ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांट खुशी जताई। इस दौरान आतिशबाजी से धूम-धड़ाके गूंजते रहे वहीं जयश्रीराम के नारों से भी माहौल गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर आशीष उपाध्याय, कृष्णा गुलपारिया, शेरा गुर्जर, अंकुश मलेठिया, चेतन दीक्षित, ईशान मिश्रा, देवा मुद्गल, आदित्य शर्मा, तरूण गुप्ता, वकील गुर्जर, शैलेन्द्र गुलपारिया आदि मौजूद थे।
इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश समिति सदस्य लड्डू शर्मा, हिन्दू सेना के तहसील अध्यक्ष कपिल गुरु, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, पिंकेश शर्मा, बिट्टू शर्मा आदि ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
मंदिरों में किया दीपदान
कलक्ट्री सर्किल स्थित हनुमान मंदिर पर राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में रामायण पाठ का आयोजन हुआ। बुधवार को पाठ के समापन पर हवन के बाद प्रसादी वितरित की गई। शाम को मंदिर परिसर दीपकों की जगमगाहट से झिलमिला उठा। इस मौके पर नगरपरिषद के सभापति राजाराम गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र शर्मा, मुकेश सालौत्री, रमाकान्त शर्मा, शेरसिंह बैंसला, रमेश महौली, घनश्याम शर्मा, शिवचरण शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, लक्खीलाल माली, धामा माली, सोनू शर्मा, प्रहलाद गुप्ता आदि मौजूद थे।
इसी क्रम में महाबली हनुमान भक्त मंडल की ओर से सायनात खिड़किया स्थित महाबली हनुमानजी मंदिर पर 501 दीपकों से दीपदान किया गया। हनुमान मंदिर को फूल-पत्तों से सजाया गया और आतिशबाजी कर प्रसादी बांटी गई। इस दौरान मुकेश जैन, सोनू शर्मा, अनिल शर्मा, चिंकल तिवाड़ी, संजय नामा, विकास जैन आदि मौजूद थे। श्री राधा मदन मोहन निशुल्क भोजन शाला में भोजनशाला समिति द्वारा दीपदान किया गया।
इस दौरान ओम प्रकाश जिंदल, मनोज सेठिया, रिद्धि चंद बंसल, हेमंत बुक सेलर, अंकित अग्रवाल, बाल गोविंद, मन्नू गौशाला, बंटी फर्नीचर आदि मौजूद थे। इसी प्रकार वीर हनुमान मंदिर, सिद्ध हनुमानजी मंदिर, अवदूत आश्रम, सीतारामजी मंदिर, चौधरी पाड़ा हनुमान मंदिर आदि पर भी दीपदान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो