scriptव्यवसाय शुरू कर बनें आत्मनिर्भर, भाजपा की बैठक | karauli news | Patrika News

व्यवसाय शुरू कर बनें आत्मनिर्भर, भाजपा की बैठक

locationकरौलीPublished: Aug 07, 2020 09:59:04 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. आत्मनिर्भर भारत एवं गरीब कल्याणकारी योजना को लेकर शुक्रवार को यहां भाजपा की करौली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की शिव अशोका मैरिज गार्डन में बैठक हुई।

व्यवसाय शुरू कर बनें आत्मनिर्भर, भाजपा की बैठक

व्यवसाय शुरू कर बनें आत्मनिर्भर, भाजपा की बैठक

करौली. आत्मनिर्भर भारत एवं गरीब कल्याणकारी योजना को लेकर शुक्रवार को यहां भाजपा की करौली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की शिव अशोका मैरिज गार्डन में बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि आत्मनिर्भर भारत के जिला संयोजक कैलाश चंद जी शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता सुरेश शुक्ला विधानसभा संयोजक ने की। भारत माता की तस्वीर पर पुष्पमाला और दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुई बैठक में जिला संयोजक कैलाशचन्द शर्मा ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि आत्मनिर्भर भारत के तहत कई ऐसी छोटी बड़ी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके तहत व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकता है। छोटे-छोटे व्यवसायियों के लिए बैंक से 10 हजार रुपए तक का ऋण दिया जाता है। विधानसभा संयोजक सुरेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत बूथ स्तर पर जाना होगा और बूथ स्तर पर काम करके अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाना है। जिसके तहत शक्ति केन्द्रों पर एक संयोजक व एक सह-संयोजक की नियुक्ति की जाएगी। मंच संचालन मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा ने किया।
इस मौके पर हंसराज चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष सायपुर, गोपाल सिंह डागुर मंडल अध्यक्ष खेड़ा जमालपुर, अनूप शर्मा मण्डल अध्यक्ष करौली शहर, सुमित भट्ट, कपिल मित्तल, नेमी चंद मीना, मुकेश जंगम, नेमीचंद गोयल, बजरंग सिंह चौहान, सुमेर सिंह जाटव, प्रवीण कुमार पुजारी, रामवीर सिंह गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो