scriptकरौली की इस कॉलोनी में पिता-पुत्री मिली कोरोना संक्रमित | karauli news | Patrika News

करौली की इस कॉलोनी में पिता-पुत्री मिली कोरोना संक्रमित

locationकरौलीPublished: Aug 11, 2020 09:07:28 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. जिले में कोरोना संक्रमित रोगी मिलने का सिलसिला जारी है।

करौली की इस कॉलोनी में पिता-पुत्री मिली कोरोना संक्रमित

करौली की इस कॉलोनी में पिता-पुत्री मिली कोरोना संक्रमित

करौली. जिले में कोरोना संक्रमित रोगी मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में एक बार फिर मंगलवार को एक साथ 18 कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। लगातार रोगी मिलने से चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन भी चिंतित हैं।
जिले मेें मंगलवार को मिले 18 कोरोना संक्रमितों में करौली जिला मुख्यालय पर पांच जने शामिल हैं। सामान्य चिकित्सालय के कोरोना वार्ड प्रभारी जगमोहन माली ने बताया कि करौली में को 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें कृष्णा कॉलोनी निवासी पिता-पुत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इसी प्रकार सायनात खिड़किया, शुक्ला कॉलोनी, राजौर में एक-एक तथा सदर थाने का एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिला है।
माली ने बताया कि इनमें से दो जनों को कोरोना केयर सेन्टर में भेजा गया है। संक्रमितों की चिकित्सा टीमों ने कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई गई। इधर सामान्य चिकित्सालय में कोरोना की जांच के लिए 158 जनों के नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कोरोना की जांच के लिए शिविरों की तिथि तय की गई है। अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर नमूने लिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो