scriptडांग क्षेत्र के गांवों में बाशिंदे समस्याओं से हैं त्रस्त | karauli news | Patrika News

डांग क्षेत्र के गांवों में बाशिंदे समस्याओं से हैं त्रस्त

locationकरौलीPublished: Aug 11, 2020 09:15:37 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली . डांग क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बाशिंदे मूलभूत सुविधाओं के अभाव में त्रस्त हैं। समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

डांग क्षेत्र के गांवों में बाशिंदे समस्याओं से हैं त्रस्त

डांग क्षेत्र के गांवों में बाशिंदे समस्याओं से हैं त्रस्त

करौली . डांग क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बाशिंदे मूलभूत सुविधाओं के अभाव में त्रस्त हैं। समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

डांग क्षेत्र की राहिर ग्राम पंचायत के गांव आमरे की, गजसिंहकापुरा, अलबतकी के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि इलाके में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि की पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
पूर्व में कई बार अधिकारियों को भी इन समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन समस्याएं यथावत हैं। सड़क के अभाव में उबड-खाबड़ पथरीले रास्तों से गुजरना मुश्किल भरा होता है। सड़क नहीं होने की वजह से राहगीर परेशान हो रहे हैं।
15 किलोमीटर की कच्ची सड़क है। इससे वाहनों का निकल पाना मुश्किलभरा होता है। किसी के बीमार होने पर उसे दूसरी जगह अस्पताल ले जाने में विशेष परेशानी झेलनी पड़ती है।


ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस दौरान रामअवतार गुर्जर, महेन्द्रसिंह बांसरोटा, जमुना जाटव, राजेन्द्र गुर्जर, महेंद्र शर्मा, कल्याण सिंह आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो