script

करौली जिले में पहली बार एक साथ 50 कोरोना संक्रमित मिले तो मचा हड़कंप

locationकरौलीPublished: Sep 15, 2020 07:35:16 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. जिले में पिछले दिनों से रफ्तार पकड़ रहा कोरोना का कहर मंगलवार को कोरोना बस बनकर फूटा।

करौली जिले में पहली बार एक साथ 50 कोरोना संक्रमित मिले तो मचा हड़कंप

करौली जिले में पहली बार एक साथ 50 कोरोना संक्रमित मिले तो मचा हड़कंप

करौली. जिले में पिछले दिनों से रफ्तार पकड़ रहा कोरोना का कहर मंगलवार को कोरोना बस बनकर फूटा। पहली बार जिले में एक साथ 50 कोरोना पॉजीटिव रोगी सामने आने से चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं आमजन भी भयभीत हो उठे। सुबह आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 50 पॉजीटिव केसों को लेकर लोगों में दिनभर कोरोना के बढ़ते कहर की चर्चा रही। चिकित्सा विभाग सभी संक्रमितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जुटा रहा है। इस प्रकार अब जिले में 755 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचन्द मीना ने बताया कि मंगलवार को कोरोना की आई जांच रिपोर्ट में जिले में 50 नए कोरोना पॉजीटिव रोगी सामने आए हैं। ये जिले के विभिन्न गांव-कस्बे और शहरों में मिले हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में नमूनों की संख्या भी बढ़ाई गई है। करौली सामान्य चिकित्सालय के कोरोना वार्ड प्रभारी जगमोहन माली ने बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में करौली में 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक बैंक मैनेजर, बैंक का गार्ड तथा पुलिसलाइन का एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में हाडौती भूरीपहाड़ी निवासी युवक, गढ़ीबांधवा निवासी पुरुष, महमदपुर निवासी किशोर, भैंसावट निवासी पुरुष, टोडाभीम निवासी युवक, मण्डरायल निवासी युवक, मासलपुर निवासी महिला, कटकड़ निवासी युवक, कुम्हेरपुरा निवासी युवक, आड़ाडूंगर निवासी वृद्धा, औडच निवासी महिला, बेड़ाबनकी निवासी युवक, महूइब्राहिमपुर निवासी वृद्ध, नाहरखोहर्रा टोडाभीम निवासी दो महिला, राजौर टोडाभीम निवासी महिला, मिर्जापुर निवासी युवक, जयरामपुरा टोडाभीम निवासी युवक, टोडाभीम के वार्ड पांच निवासी महिला, किरवाड़ा निवासी युवक, करसाई निवासी पुरुष, बड़कीखान कैलादेवी निवासी महिला, मण्डरायल निवासी वृद्ध, सत्यवती विहार करौली एक किशोरी, पुलिसलाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी, भोडेर निवासी युवक, मांगरौल निवासी पुरुष, मैग्जीन करौली निवासी पुरुष, मचेट गांव निवासी बालक, बड़की कैलादेवी निवासी दो महिला, एक युवक, महू हिण्डौन निवासी वृद्ध, करई करणपुर निवासी वृद्ध, महू हिण्डौन निवासी पुरुष, महू निवासी महिला, टोडाभीम के वार्ड 13 निवासी दो युवक, भोलूकीकोठी टोडाभीम निवासी महिला, शेरपुर निवासी युवक, खीपकापुरा निवासी किशोर, शेरपुर निवासी किशोर, अरनिया निवासी दो युवक, हिण्डौन क्षेत्र निवासी पुरुष व एक वृद्धा सहित 50 जने कोरोना संक्रमित मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो