scriptकरौली में खाद्य सामग्री दुकानदारों में अचानक मच गया हड़कंप और तुरत-फुरत में बंद हो गई दुकानें | karauli news | Patrika News

करौली में खाद्य सामग्री दुकानदारों में अचानक मच गया हड़कंप और तुरत-फुरत में बंद हो गई दुकानें

locationकरौलीPublished: Oct 27, 2020 07:50:33 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

नमूनों की संख्या में आई तेजी, दूसरे दिन लिए आठ नमूनेशुद्ध के लिए युद्ध अभियानमिलावटखोरों में मचा हड़कंप, दुकानें कर गए बंद

करौली में खाद्य सामग्री दुकानदारों में अचानक मच गया हड़कंप और तुरत-फुरत में बंद हो गई दुकानें

करौली में खाद्य सामग्री दुकानदारों में अचानक मच गया हड़कंप और तुरत-फुरत में बंद हो गई दुकानें

करौली. दीपावली के त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए शुरू हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दूसरे दिन नमूने लेने की संख्या में कुछ तेजी आई। पहले दिन महज दो नमूने हिण्डौनसिटी से संकलित किए गए थे, जबकि मंगलवार को करौली जिला मुख्यालय पर टीम ने विभिन्न खाद्य सामग्रियों के आठ नमूने संकलित किए। टीम की कार्रवाई से मिलावटखोर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं अनेक जने तो तुरत-फुरत में दुकानों को बंद कर गए।
उपजिला कलक्टर देवेन्द्र सिंह परमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंह यादव ने टीम सहित मिठाई, किराना स्टोर आदि से खाद्य सामग्री के आठ नमूने संकलित किए। उपजिला कलक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस दौरान टीम द्वारा दूध, मिठाई, तेल, मसाले, मैदा आदि के विभिन्न दुकानों से आठ नमूने लिए गए। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रवीण गुप्ता सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे। इधर टीम के आने की सूचना मिलते ही मिलावटखोर खाद्य सामग्री विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो