अग्रवाल महिला मंडल : विजेताओं को किया पुरस्कृत, पुस्तिका का किया विमोचन
करौली. अग्रवाल महिला मंडल की ओर से लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को गुरुवार को यहां पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही जिला अग्रगीत मंजरी पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

करौली. अग्रवाल महिला मंडल की ओर से लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को गुरुवार को यहां पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही जिला अग्रगीत मंजरी पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
विनायक रिसोर्ट में आयोजित हुए कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उपजिला कलक्टर राजेंद्र गोयल की पत्नी चंद्ररेखा गोयल व पार्षद कमलेश गर्ग रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमित गर्ग की पत्नी पार्षद भारती बंसल,पार्षद नीतू गुप्ता, डॉ. घनश्याम गुप्ता की पत्नी डॉ. ममता गुप्ता, सुनीता सिंघल, गायत्री सर्राफ, रेखा गोयनका, पूर्व अध्यक्ष रेनू गर्ग, विद्या भगत और उर्मिला भगत उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों का माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
अग्रवाल महिला मंडल करौली अध्यक्ष वर्षा सर्राफ एवं महामंत्री लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर लॉकडाउन में ऑनलाइन आयोजित की गई प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही करौली जिलाध्यक्ष सुनीता सर्राफ के नेतृत्व में संपादित की गई मांगलिक कार्यों के गीतों से सुसज्जित जिला अग्रगीत मंजरी पुस्तिका के प्रथम प्रकाशन का विमोचन किया गया। विजेताओं के अलावा सभी निर्णायकों को उपहार दिए गए। मंच संचालन रेखा गोयनका ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष प्रियंका गर्ग, प्रचार मंत्री सुनीता, सांस्कृतिक मंत्री राजकुमारी गोयल, उपाध्यक्ष नीतू गुप्ता, चंद्रकांता, मंजू, कृष्णा ,पूजा गोयंका, ममता जिंदल ,लता संगई, शालिनी सिंघल, कृष्णा गोयनका सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज