बोले किसान दिन में मिले बिजली तो मिले राहत
करौली. कड़ाके की सर्दी के बीच किसानों को फसल सिंचाई के लिए रात्रि में बिजली मिलने से वे परेशान हैं।

करौली. कड़ाके की सर्दी के बीच किसानों को फसल सिंचाई के लिए रात्रि में बिजली मिलने से वे परेशान हैं। इसे लेकर सोमवार को कोटा (मामचारी) गांव के किसानों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बाबू, हरीलाल, शिवचरण, मुकेश माली, रमजी सरपंच, गुटेरी गुर्जर, रामजीत कुशवाह एडवोकेट आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटा मामचारी में करसाई जीएसएस से किसानों के लिए रात्रि में बिजली दी जा रही है, जिससे आम जनता परेशान है। सर्दी का मौसम होने से कड़ाके की सर्दी के बीच रात्रि में फसल सिंचाई कर पाना मुश्किलभरा हो रहा है। ऐसे में थ्री फेज की बिजली आपूर्ति दिन में की जानी चाहिए।
2 छात्रों का इंस्पायर अवार्ड योजना में चयन
करौली. यहां के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के 2 छात्रों का इंस्पायर अवार्ड योजना में चयन हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र शुभम शर्मा एवं कक्षा 10 के छात्र प्रेम राम मीना का चयन इस योजना के अंतर्गत हुआ है। दोनों छात्रों को भारत सरकार की ओर से 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज