करौली

पूर्व मंत्री के जन्म दिन पर ऐसा दिखा उत्साह और कुछ घंटों में ही इतना यूनिट हुआ रक्तदान

करौली. पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीना के जन्म दिन पर शनिवार को यहां आयोजित रक्तदान शिविर में 502 जनों ने रक्तदान किया।

करौलीJan 15, 2021 / 08:02 pm

Dinesh sharma

पूर्व मंत्री के जन्म दिन पर ऐसा दिखा उत्साह और कुछ घंटों में ही इतना यूनिट हुआ रक्तदान

करौली. पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीना के जन्म दिन पर शनिवार को यहां आयोजित रक्तदान शिविर में 502 जनों ने रक्तदान किया। रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों में ऐसा उत्साह नजर आया कि सुबह से शाम तक रक्तदाताओं का तांता लगा रहा।
विधायक मीना के 58वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में कैलादेवी मोड़ स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 560 जनों ने रक्तदान करने को पंजीकरण कराया था। इनमें से सामान्य चिकित्सालय की ब्लड बैंक की 6 टीमों ने 502 सदस्यों का रक्त संकलित किया। शिविर में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करीब एक दर्जन महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

शिविर में विधायक को जन्म दिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके समर्थकों-कांग्रेस कार्यकर्ताओं, अधिकारी-कर्मचारियों का तांता लगा रहा। इस दौरान उन्हें फूल-मालाएं पहनाने के साथ बुके भेंट किए गए। समर्थकों द्वारा 51 किलो के फूलों की बड़ी माला भी पहनाई गई। मीणा को जन्मदिन की बधाई-शुभकामना देने के लिए कांग्रेस नेताओं, जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंचे।
रक्तदान का बताया महत्व
विधायक रमेशचन्द मीना सहित जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू आदि ने जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल इस क्षेत्र में जरूरी है क्योंकि लोग रक्तदान करने में भयभीत होते हैं। रमेश मीणा ने कहा कि आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय किया। उनका उददेश्य यह ही है कि रक्तदान के प्रति लोगों की मानसिकता में ऐसे शिविर से बदलाव आए। विधायक ने अपील की कि रक्तदान के प्रति मन में कोई भ्रांति नहीं रखें और हर मौके पर रक्तदान के प्रति आगे आएं। रक्तदान के बाद स्वास्थ्य अच्छा रहता है। शिविर में रक्तदान करने वालों को विधायक रमेशचन्द मीना, कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

Home / Karauli / पूर्व मंत्री के जन्म दिन पर ऐसा दिखा उत्साह और कुछ घंटों में ही इतना यूनिट हुआ रक्तदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.