scriptपद दंगल में गीतों पर मंत्रमुग्ध होते रहे श्रोता, कोटरी गांव में पद दंगल | karauli news | Patrika News

पद दंगल में गीतों पर मंत्रमुग्ध होते रहे श्रोता, कोटरी गांव में पद दंगल

locationकरौलीPublished: Mar 06, 2021 09:40:36 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. क्षेत्र के कोटरी गांव में शनिवार से दो दिवसीय पद दंगल शुरू हुआ है।

पद दंगल में गीतों पर मंत्रमुग्ध होते रहे श्रोता, कोटरी गांव में पद दंगल

पद दंगल में गीतों पर मंत्रमुग्ध होते रहे श्रोता, कोटरी गांव में पद दंगल

करौली. क्षेत्र के कोटरी गांव में शनिवार से दो दिवसीय पद दंगल शुरू हुआ है। पद दंगल में पहले दिन गायन पार्टियों के कलाकारों ने धार्मिक-पौरोणिक कथाओं पर आधारिक पदों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पद दंगल में कोटरी सहित सहजनपुर, झारेड़ा आदि गांवों की पद दंगल गायन पार्टियों ने प्रस्तुति दी। पद दंगल में पद गायन सुनने को बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे। समापन पर रविवार को क्षेत्रीय विधायक लाखनसिंह मीना मुख्य अतिथि बतौर शिरकत करेंगे। इस दौरान विधायक का स्वागत किया जाएगा। विधायक के निजी प्रवक्ता मजीद खान ने बताया कि आम बस्ती कोटरी की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन गायन पार्टियों ने धार्मिक-सामाजिक पदों की प्रस्तुति दी।
घर-घर पहुंचा रहे पवित्र गंगाजल
करौली. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए हर-हर गंगे, घर-घर गंगे अभियान के अंतर्गत आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गायत्री परिवार के प्रवक्ता राजेंद्र दीवान ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में अभिमंत्रित किया गया कुंभ का पवित्र गंगाजल घर-घर पहुंचाया जा रहा है। ताकि कोरोना के कारण हरिद्वार कुंभ में नहीं जा सकने वाले श्रद्धालु कुंभ स्नान की महत्वपूर्ण तिथियों में अपने घर पर ही कुंभ स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। पवित्र गंगाजल के साथ वेदमाता गायत्री व गंगा माता का देवस्थापना चित्र व सद्साहित्य भी वितरित किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो