scriptकरौली जिले में फिर पैर पंसारने लगा कोरोना | karauli news | Patrika News
करौली

करौली जिले में फिर पैर पंसारने लगा कोरोना

फरवरी माह में थमी रफ्तार, मार्च माह में हुई वृद्धिबीते माह जिले में मिले 53 कोरोना पॉजीटिव रोगी

करौलीApr 04, 2021 / 06:33 pm

Dinesh sharma

करौली जिले में फिर पैर पंसारने लगा कोरोना

करौली जिले में फिर पैर पंसारने लगा कोरोना

करौली. फरवरी माह में जिले में थमी कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते करौली जिले में एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है। बीते माह यानि मार्च में कोरोना ने जिले में पैर पंसारना शुरू किया और लगभग नियमित रूप से कोरोना पॉजीटिव रोगी सामने आते रहे। नतीजतन पूरे माह में 53 कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि इससे पहले फरवरी माह में यह संख्या महज 4 कोरोना संक्रमितों पर सीमित रही, जिससे चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। फरवरी माह के बीच में एक बार तो स्थिति यह थी कि जिले में कोरोना के महज एक-दो ही एक्टिव केस रह गए। इससे उस दौरान लगा कि चंद दिनों में जिला कोरोनामुक्त हो जाएगा, लेकिन इसी बीच मार्च माह में देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच करौली जिले में भी यह आंकड़ा बढ़ता गया। मार्च माह में जिले में 53 कोरोना पॉजीटिव रोगी मिले। नतीजतन वर्तमान में जिले में 54 एक्टिव केस हो गए हैं, जो चिंता का कारण है।
तीन माह में यूं बढ़े आंकड़ा
इस वर्ष यानि जनवरी से मार्च माह तक के कोरोना केसों के आंकड़ों पर नजर डालें तो तीन माह की अवधि में सर्वाधिक पॉजीटिव केस मार्च माह में सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जनवरी माह में कुल 43 कोरोना संक्रमित जिले में सामने आए थे, जबकि फरवरी में कोरोना लगभग पूरी तरह काबू में रहा और फरवरी में यह संख्या महज चार केसों पर आ टिकी। लेकिन इसके बाद मार्च माह में फिर एक बार पॉजीटिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और यह संख्या 53 तक पहुंच गई।
जिले में कोरोना के आंकड़े
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक कुल 1622 जने कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 20 जनों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। जबकि वर्तमान में जिले में 54 एक्टिव केस हैं। वहीं अन्य सभी स्वस्थ्य हो चुके हैं।
गाइड लाइन की अनदेखी, सैम्पल भी बढ़ाए
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते हैं कि मार्च माह से जिला ही नहीं प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अनेक लोगों ने कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना के प्रति अनदेखी की। ना सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा और ना ही मास्क लगाने में रुचि दर्शाई। वहीं पिछले दिनों से कोरोना की जांच के लिए नमूनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई।

कलक्टर ने दिए निर्देश
जिले में कोरोना के बढ़ते हुए केसों के मद्देनजर जिला कलक्टर की ओर से अधिकारियों को कोरोना गाइड लाइन की पालना सख्ती से कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना से बचाव, संक्रमण रोकने के लिए शहर व कस्बों के बाजारों में मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित कराने और पालना नहीं होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इनका कहना है….
फरवरी माह में जिले में कोरोना केसों की संख्या काफी कम हो गई। महज एक-दो एक्टिव केस रह गए, लेकिन एक तो लोगों द्वारा कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने और जांच नमूनों की संख्या बढ़ाने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाइड लाइन की पालना के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
डॉ. दिनेशचन्द मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, करौली

Hindi News / Karauli / करौली जिले में फिर पैर पंसारने लगा कोरोना

ट्रेंडिंग वीडियो